28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बेलाटांड़ कला मंदिर से महाराणा प्रताप चौक तक निकली पद यात्रा, सद्भावना पद यात्रा में उमड़े लोग

झुमरीतिलैया: शहर के बेलाटांड़ कला मंदिर से महाराणा प्रताप चौक तक रविवार को अमन, भाईचारा व सद्भाव के लिए सद्भावना पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा में पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बरही विधायक मनोज कुमार यादव के अलावा शहर के कई बुद्धिजीवी, समाजसेवी, नागरिक व कई राजनीतिक पार्टी के नेता व जनता शामिल थे. शहर में आपसी […]

झुमरीतिलैया: शहर के बेलाटांड़ कला मंदिर से महाराणा प्रताप चौक तक रविवार को अमन, भाईचारा व सद्भाव के लिए सद्भावना पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा में पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बरही विधायक मनोज कुमार यादव के अलावा शहर के कई बुद्धिजीवी, समाजसेवी, नागरिक व कई राजनीतिक पार्टी के नेता व जनता शामिल थे.

शहर में आपसी समरसता कायम रहे, इसको लेकर सैकड़ों लोगों ने पदयात्रा में शामिल होकर देश के तिरंगा झंडा अपने अपने हाथों में लिया. हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय, हिंदू-मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई-भाई के नारे लगाते चल रहे थे. कई छात्र नौजवानों ने मोटरसाइकिल के साथ यात्रा में शामिल दिखें. शांति व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन व तिलैया थाना की पुलिस बल पदयात्रा के आगे आगे चल रहे थे.


उल्लेखनीय है कि दुर्गापूजा व मुहर्रम जैसे महापर्व में कुछ शरारती तत्वों ने शहर के अमन चैन को भंग करने की कोशिश की थी. हालांकि शहर के कुछ बुद्धिजीवी राजनीतिक लोगों व प्रशासन की पहल से असामाजिक तत्वों के मंसूबो पर पानी फिर गया. इसको लेकर शहर में अमन चैन कायम रहे इसके लिए सद्भावना पदयात्रा निकाली गयी. मौके पर बरही विधायक मनोज कुमार यादव व पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा जिला वर्षों से गंगा यमुनी, तहजीब पर रहा है. परंतु कुछ संकुचित मानसिकता के लोगों द्वारा गंगा यमुनी तहजीब को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा था, जो नाकाम रहा. ऐसी मानसिकता वाले लोगों को सभ्य समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. कोडरमा जिला में धर्मों को मानने वाले हिंदू मुस्लिम सिख इसाई बौद्ध पारसी जैन धर्मावलंबियों भाईचारगी और सद्भाव के साथ रहते आ रहे है. इसे बढ़ावा देने के लिए यह सद्भावना पदयात्रा निकाली गयी है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव, राजद जिलाध्यक्ष अनवारूल हक, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, गुलाम जिलानी, मनोज सहाय पिंकू, रवि पासवान, प्रेम पांडे, जेवीएम नगर अध्यक्ष अरशद खान, माखनलाल शर्मा, विजय रजक, किशोर कुणाल, मो जावेद, राजद नगर अध्यक्ष कृष्णा ब्रहपुरिया, सोनू पहाड़ी, गलिब हुसैन, मिनहाज आली, नप के कार्यकारी नगर अध्यक्ष संतोष यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, झामुमो नेता संजय पांडेय, रवींद्र शांडिल्य, पंसस वासुदेव यादव, सदानंद यादव, बलराम यादव, जदयू नेता आतिश सिंह, गीता सरदार, रमेश प्रजापति, माले नेता ईश्वरी राणा, कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष मो आमिर, मो इबरान कुरैशी, वार्ड पार्षद घनश्याम तुरी, बसंत सिंह, अनुराग सिंह, कांग्रेस नेता लक्ष्मण यादव, समाजसेवी अशोक कुमार यादव, सिकंदर यादव, अनूप सरकार, संजू शर्मा, उदय सिंह, विनोद विश्वकर्मा, शैलेश कुमार शोलू, सुबोध यादव, ईश्वर देव मोदी, मोनू कुमार, रवि यादव समेत सैकड़ों लोग शामिल थे. विधि-व्यवस्था संधारण के लिए एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर, सीओ अशोक राम, बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, तिलैया थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर, पीसीआर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा, माइक इंस्पेक्टर राज बल्लभ पासवान समेत पुलिस के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें