34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आक्रोश . बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले िकया गया प्रदर्शन

आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने कहा िक शोषण अब बर्दाश्त नहीं होगा़ राज्य सरकार द्वारा केंद्र संचालन के अलावे कई तरह के सरकारी कामकाज लिये जाते है़ परंतु पारिश्रमिक के नाम पर दी जाने वाली मानदेय की राशि व अन्य सुविधाएं बहुत ही कम हैं. इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. बहादुरगंज : […]

आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने कहा िक शोषण अब बर्दाश्त नहीं होगा़ राज्य सरकार द्वारा केंद्र संचालन के अलावे कई तरह के सरकारी कामकाज लिये जाते है़ परंतु पारिश्रमिक के नाम पर दी जाने वाली मानदेय की राशि व अन्य सुविधाएं बहुत ही कम हैं. इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है.

बहादुरगंज : आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का शोषण अब
और बर्दाश्त नहीं होगा़ राज्य सरकार द्वारा इन कर्मियों से केंद्र संचालन के अलावे कई तरह के सरकारी कामकाज लिये जाते है़
परंतु पारिश्रमिक के नाम पर दी जाने वाली मानदेय की राशि व अन्य सुविधाएं किसी हास्यास्पद से कम नहीं जो दुर्भाग्यपूर्ण है़ स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्य वक्ता समाजसेवी डा पीपी सिन्हा ने ये बातें कही़
इससे पहले पूर्व जिला पार्षद सह यूनियन के संरक्षक विजय झा ने यूनियन की उपेक्षा पर कहा कि राज्य सरकार जब तक यूनियन की 16 सूत्री मांगों को नहीं मान लेती यूनियन की तरफ से आंदोलन के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर तालाबंदी जारी रहेगा़ मौके पर जिप प्रतिनिधि इमरान आलम ने यूनियन की मांगों को जायज करार देते हुए कहा कि जबकि गोवा तेलंगाना सहित कई राज्यों में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को सम्मानित मानदेय की राशि मुहैया करवायी जा रही है़ बावजूद इसके बिहार प्रदेश में राज्य सरकार यूनियन की महिला कर्मियों के साथ भेदभावपूर्ण व निराशाजक रवैया अख्तियार करने में जुटी है जो समझ से परे है़ इस दौरान एमआईएम नेता मासुम रजा ने यूनियन की कर्मियों के साथ जारी सरकारी रवैयों पर घोर आश्चर्य जताया एवं कहा कि इस मुद्दे पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कभी भी विधानसभा या फिर लोकसभा में आवाज नहीं उठायी़ इ
ससे पहले बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले सैकड़ों सेविका सहायिकाओं ने मुख्य मार्ग पर विशाल रैली निकाली एवं हाथ में बैनर तख्ती थामे व्यवस्था के विरोध में जमकर नारेबाजी की़ रैली के दौरान यूनियन की बहादुरगंज अध्यक्षा अलबेला खातुन, नजमुन सिहर, दीपाली सिन्हा, राहत जहां,
फरजाना बेगम, रोजी सिन्हा, आसमा खातुन, लक्ष्मी कुमारी, निसात अंजुम, परवीन बेगम सहित सैकड़ों कर्मी शामिल थी़ जहां रैली के सफल संचालन हेतु अशफाक आलम, रीहान आलम, मो नुरूज्जमां, आलोक सिन्हा, धीरेंद्र सिन्हा, साबिर आलम, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, विजय सिन्हा सहित दर्जनों लोगों ने सराहनीय भूमिका का निर्वाह किया़ बिशनपुर प्रतिनिधि के अनुसार बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले 24 मार्च 2017 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोमवार को निर्धारित चरणबद्ध धरना-प्रदर्शन के अनुसार संघ के कोचाधामन इकाई द्वारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना दिया गया़ जिसमें नव मनोनीत संघ के प्रखंड अध्यक्ष निभा कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा एवं सेविका-सहायिकाओं का मानदेय क्रमशः 18000 और 10000 सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर राज्य व केन्द्र की बहरी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हड़ताल जारी रहेगा़ जिला अध्यक्ष श्रीमती महेरु ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोहरी नीति के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जाता है़ सरकार कान खोलकर सुन ले जबतक हमें हमारी हक नहीं मिल जाती तबतक हमारी लड़ाई चलती रहेगी. धरना में संघ के जिलाध्यक्ष श्रीमती महेरु,प्रखंड अध्यक्ष निभा कुमारी, उपाध्यक्ष कल्पना देवी, बबिता शर्मा, मुसर्रत जहां,भारती देवी, सरवत जहां, इसरत जहां, सरिता देवी, रव्वनक बेगम सहित धरना कार्यक्रम को संचालित कर रहे प्रखंड महा सचिव डा0 शफिकुल हक शामिल थे. पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित आंगनबाड़ी कार्यालय सह आवास के प्रांगण में बिहार राज्य आगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के सेविका/ सहिकाओ ने धरना प्रदर्शन किया. कायक्रम की अध्यक्ष्ता सुरैया बेगम ने की. धरना प्रदर्शन में रवि उरांव ने उपस्थित सभी सेविका को संबोधित करते हुऐ अपने हक़ और हकूक की लड़ाई पूर्ण विश्वास के साथ लड़ते रहने की बात कही. मौके पर मो इशहाक, तनवीर आलंम ने भी सेविकाओ के 16 सूत्री मांग को उचित बताते हुऐ हुंकार धरना प्रदर्शन में भरा.इस मौके पर सेविका अलीना खातून, सेवा नसरीन, अंजुम बेगम, म्हनेज़ बेगम आदि उपथित थे. दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार अनिश्तिचकालीन हड़ताल के चौथे दिन आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने प्रखंड परिसर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया़ अपने हक और हकूक की लड़ाई के लिए यह हड़ताल जारी रहेगा़ प्रखंड संघ अध्यक्ष शहनाज फातिमा ने बताया कि अपने 16 सूत्री मांगों को लेकर हम धरना दे रहे है़ धरना में लोहागाड़ा, सतकौआ, सिंघिमारी, धनतोला पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने प्रखंड परिसर में धरना दिया़ 31 मार्च को सभी सेविका सहायिका प्रखंड परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को आवेदन सौंपेंगे़ वहीं 10 अप्रैल को जेल भरो अभियान के तहत गिरफ्तारी दी जायेगी. ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार से जिले की आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का आन्दोलन अनवरत जारी है. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष भी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका द्वारा प्रदर्शन किया गया. आंगनबाड़ी केंद्र बंद (ताला बंद) आंदोलन के तहत आंदोलनरत सेविकाओं ने इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की एवं अपनी मांगों के प्रति आवाज बुलंद की. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन शाखा ठाकुरगंज के अध्यक्ष जहाना खातून के नेतृत्व में बैठी सेविका व सहायिकाओं ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकारे हमारे मांगों की अनदेखी कर रही हैं. इन लोगो के अनुसार पुरे देश में सेवारत लाखो सेविका व सहायिकाओं का शोषण किया जा रहा है. इनलोगों ने गोवा और तेलांगना के तरह बिहार की सेविकाओ को कम से कम 7000 रूपये तथा सहायिकाओं को 4500 रूपये अतिरिक्त प्रोत्साहन मानदेय राशि देने की मांग की. वही सेवानिवृति की उम्र सीमा 60 वर्ष से 65 वर्ष, सरकारी कर्मचारी का दर्जा,स्वास्थ्य चिकित्सीय सुविधा,पेंशन की सुविधा,श्रम कानून में संशोधन, निजीकरण,ठेकाप्रथा व मानदेय प्रथा पर रोक,पदोन्नति आदि मांगो को मानने की मांग की अन्यथा तब तक हमलोग आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लगा आंदोलनरत रहेंगे.परियोजना कार्यालय के समक्ष आयोजित पांच दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के पहले दिन भोगडाबर,छैतल,पटेशरी,कनकपुर एवं नगर पंचायत ठाकुरगंज के बड़ी संख्या में सेविकायें भाग लिये.उक्त धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने में निखत प्रवीण, कोहिनूर बेगम,कलावती देवी,तराना बेगम,बेबी नाज, नूरी बेगम,कमली कुमारी,कमला सिंह,अजमेरी बेगम, शमशा बेगम,रुखसाना बेगम,आरती कुमारी,ममता सिंह आदि ने महत्ती भूमिका निभाई. टेढ़ागाछ प्रतिनिधि के अनुसार प्रखण्ड छेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के सेविका सहायिका ने अनिश्चित हड़ताल पर गये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोमवार को निर्धारित चरणबद्ध धरना-प्रदर्शन प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के पास धरना दिया गया़ जिसमें प्रखण्ड क्षेत्र के सभी सेविकाओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें