36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बाढ़पीड़ितों ने प्रखंड मुख्यालय में किया हंगामा

पोठिया : बाढ़ पीड़ितों को एक माह बीत जाने के बाद भी जीआर राशि खाते में नहीं पहुंचने को लेकर सैकड़ों की संख्या में आये लोगों ने मुख्यालय परिसर में जमकर बवाल काटा. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बीडीओ के खिलाफ नारे भी लागाये. जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर टिपिझारी ग्राम पंचायत […]

पोठिया : बाढ़ पीड़ितों को एक माह बीत जाने के बाद भी जीआर राशि खाते में नहीं पहुंचने को लेकर सैकड़ों की संख्या में आये लोगों ने मुख्यालय परिसर में जमकर बवाल काटा. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बीडीओ के खिलाफ नारे भी लागाये. जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर टिपिझारी ग्राम पंचायत के सैंकड़ों लोगों ने प्रखंड परिसर में पहुंचे और अपने वार्ड संख्या 1 से लेकर 8 तक की जीआर राशि अब तक खाते में नहीं पहुचने

की मांग डीपीआरओ सत्य नारायण मंडल, सीओ वीरेन्द्र कुमार सिंह, बीडीओ संदीप पांडे से करने लगे.लोगों को आक्रोशित देख पोठिया थाना अध्य्क्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर शांत कराया.हालांकि मामले की गंभीरता को देख बीडीओ ने डीएम के आश्वासन पर लोगों के खाते में जल्द राशि भेजने की बात पर लोग वापस लौटे. बताते चलें कि इससे पूर्व भी नोकट्टा पंचायत के वार्ड संख्या 12 के दर्जनों महिलाओ ने अपनी क्षतिपूर्ति मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय में हंगामा किया था.

जिस पर बीडीओ व सीओ द्वारा आश्वासन मिला था की जांच कर लाभ दिया जायेगा किंतु न ही जांच टीम पहुंची और न ही उक्त वार्ड के बाढ़ पीड़ितो को लाभ आज तक मुहैया कराया जा सका है. इसे बिडंवना ही कहा जाये कि बाढ़ में आये पानी में डूबे परिवारों को लाभ न मिलकर बिचौलियों द्वारा प्रशासन से सांठ-गांठ कर अन्य लोगों को जीआर का लाभ मिल रहा है. अगर वार्ड सदस्यों की मानें तो चढ़ावा चढ़ाने के बाद ही जीआर की राशि मुख्यालय से आरटीजीएस की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें