24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पूजा समिति को विद्युत, भवन व अग्निशमन विभाग से लेना होगा एनओसी : एसडीओ

किशनगंज : दुर्गा पूजा के अवसर पर बनने वाले पूजा पंडाल फायर रिटारडेंट सोल्यूशन प्रुफ कपड़े का बना होना चाहिए़ पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षात्मक एवं सतर्कता मूलक निर्देश जारी करते हुए एसडीओ मो शफीक ने कहा कि पूजा समितियों को सुरक्षा से संबंधित सभी शर्तों का अनुपालन करना होगा़ दुर्गा पूजा […]

किशनगंज : दुर्गा पूजा के अवसर पर बनने वाले पूजा पंडाल फायर रिटारडेंट सोल्यूशन प्रुफ कपड़े का बना होना चाहिए़ पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षात्मक एवं सतर्कता मूलक निर्देश जारी करते हुए एसडीओ मो शफीक ने कहा कि पूजा समितियों को सुरक्षा से संबंधित सभी शर्तों का अनुपालन करना होगा़ दुर्गा पूजा आयोजन हेतु अनुज्ञप्ति लेने के लिए पूजा समिति को बिजली विभाग, अग्निशमन विभाग एवं भवन प्रमंडल से एनओसी लेना होगा़

जिस पूजा समिति के पास इन तीनों विभाग का एनओसी नहीं होगा उन्हें लाइसेंस निर्गत नहीं किया जायेगा़ एसडीअेा ने बताया कि पंडालों के निर्माण में वैसे ही कपड़े लगाये जाये जिसमें साधारणत: आग नहीं पकड़ती हो़ पंडालों में कम से कम तीन द्वार रहने चाहिए, बिजली के तार व कपड़ों व त्रिपाल के संपर्क में न हो, बिजली की व्यवस्था हेतु नये मोटे का प्रयोग होना चाहिए, प्रत्येक पंडाल के लिए अलग से फ्यूज सर्किट ब्रेकर लगे होने चाहिए, हवन की व्यवस्था पंडाल से दूर होने चाहिए, अगरबत्ती एवं दीपक जलाने की व्यवस्था जमीन पर हो तथा कपड़े से दूर हो, प्रत्येक पंडाल में पानी से भरा हुआ कम से कम चार ड्राम, चार बाल्टी,चार मग, बालू का ढेर, दो वाटर सीओटू एवं ड्राइ केमिकल पाउडर, अग्नि शमन यंत्र आकस्मिकता से निपटने हेतु रहने चाहिए, पंडाल में घेरा बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाये कि आपात स्थिति में अग्निशमन वाहन के रूकावट में न हो़ उन्होंने बताया कि पूजा पंडाल में लाउड स्पीकर का प्रयोग प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही होगा़

माइक का ध्वनि तीव्रता 45 डेसिबल से अधिक वर्जित रहेगा़ पूजा पंडालों एवं कार्यक्रमों में अभद्र गाना नहीं बजने चाहिए़ यदि ध्वनि संबंधित एवं अन्य कोई भी शर्तोँ का उल्लंघन होता है तो ऐसे पूजा समिति और साउंड आपूर्ति के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में विसर्जन स्थल खगड़ा देवघाट, डे मार्केट धोबीघाट और रमजान पुल गांधी घाट पर नगर परिषद द्वारा पर्याप्त विद्युत की व्यवस्था रहेगी़ ग्रामीण क्षेत्र के घाटों पर जिस नदी में अत्यधिक पानी है वहां डबल बेरिकेटिंग की व्यवस्था रहेगी़ इसके अलावे लाइफ जैकेट के साथ नाविक एवं गोता खोर तैनात रहेंगे़

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें