24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

ट्रक से कुचल कर वृद्ध की मौत

हादसा.पांच घंटे ठप रहा पिपरवार क्षेत्र, उग्र भीड़ ने ट्रक में लगायी आग पिपरवार : थाना क्षेत्र के बहेरा चौक पर रविवार सुबह सात बजे एलपी ट्रक (नं जेएच 02एपी 5128) से कुचल कर बहेरा निवासी मंजूर हसन उर्फ सीटन (55) की मौत हो गयी. मंजूर पानी का जार लेकर घर जा रहा था. इसी […]

हादसा.पांच घंटे ठप रहा पिपरवार क्षेत्र, उग्र भीड़ ने ट्रक में लगायी आग
पिपरवार : थाना क्षेत्र के बहेरा चौक पर रविवार सुबह सात बजे एलपी ट्रक (नं जेएच 02एपी 5128) से कुचल कर बहेरा निवासी मंजूर हसन उर्फ सीटन (55) की मौत हो गयी. मंजूर पानी का जार लेकर घर जा रहा था. इसी बीच कल्याणपुर से वजन करा कर कोयला लोड करने जा रहे उक्त ट्रक की चपेट में वह आ गया. सिर बुरी तरह कुचल जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक रफीक अंसारी (पिता मुबारक अंसारी) हजारीबाग जरगा गांव निवासी को पकड़ कर पिटाई कर दी. घायलावस्था में उसे इलाज के लिए बचरा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया.
5.30 लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन : पिपरवार महाप्रबंधक एसएस अहमद के पहुंचने के बाद त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें प्रबंधन, प्रशासन व ग्रामीण शामिल हुए. मंजूर मजदूरी कर परिवार चलाता था. उसकी पत्नी के अलावे तीन बेटे व दो बेटी हैं. एक बेटे का इलाज कोलकाता के अस्पताल में किडनी संबंधी रोग का इलाज चल रहा है. वार्ता में निर्धन पारिवारिक पृष्ठभूमि वाले मृतक के आश्रित को मुआवजा के रूप में 5.30 लाख रुपये देने की सहमति बनी.
टंडवा प्रखंड की ओर से सामाजिक सुरक्षा कोष से 20 हजार का सहयोग राशि दिये जाने का भरोसा दिया गया. ग्रामीणों ने बहेरा के जर्जर मुख्य मार्ग को दुरुस्त करने, बाइपास रोड बनाने व बहेरा होकर कोयले की ट्रांसपोर्टिंग बंद करने की मांग की. वार्ता के बाद दोपहर 12 बजे पिपरवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया. वार्ता में पिपरवार महाप्रबंधक एसएस अहमद, पीओ वीके शुक्ला, आरबी सिंह, एसके सिंह, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर बीडी लोहानिया, थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह, अनि सुशील इंदवार, सअनि प्रेम कुमार मिश्रा के अलावा हाजी परेवज आलम, अलेक्जेंडर तिग्गा, कासिम उर्फ मुन्ना, असलम अंसारी, अब्दुल अंसारी, सलीम जावेद, कयूम अंसारी, इदरीश, लियाकत, मकसूद, इरफान, अब्बास व अन्य शामिल थे.
गुस्साये ग्रामीणों ने ट्रक फूंका, ट्रकों के शीशे तोड़े
घटना के बाद मौके पर जुटी उग्र भीड़ ने उक्त ट्रक में आग लगा दी. सूचना मिलने के बाद पिपरवार प्रबंधन की ओर से भेजे गये फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था. भीड़ ने लगभग एक दर्जन ट्रकों के शीशे तोड़ दिये. उन्होंने टंडवा-पिपरवार मार्ग को जाम कर दिया. खदान बंद कराने के साथ ही कोयला ढुलाई बंद करा दी. खनन गतिविधियां भी बंद करा दी. पिपरवार पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया, लेकिन मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें