36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

फाइटर की गिरफ्तारी से भदास में शांति

खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास दक्षिण गांव निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र कुख्यात अपराधी सुजय सिंह उर्फ फाइटर की गिरफ्तारी होने से आस पास के गांव के लोग को शांति मिल गयी है. आस पास के लोग फाइटर की गिरफ्तारी से खुश हैं. मालूम हो कि थानाध्यक्ष को गोली मारने सहित अन्य आधे […]

खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास दक्षिण गांव निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र कुख्यात अपराधी सुजय सिंह उर्फ फाइटर की गिरफ्तारी होने से आस पास के गांव के लोग को शांति मिल गयी है. आस पास के लोग फाइटर की गिरफ्तारी से खुश हैं. मालूम हो कि थानाध्यक्ष को गोली मारने सहित अन्य आधे दर्जन से अधिक मामले में पुलिस को कई माह से फाइटर की तलाश थी. शनिवार को पुलिस अधीक्षक अनील कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर कहा कि फाइटर बीते 12 वर्षों से विभिन्न तरह के अपराध की घटना को अंजाम दे रहा था. इन 12 वर्षों के अंदर कांड संख्या 529 में न्यायिक हिरासत में था.

उसके बाद से हत्या, लूट, अपहरण, आर्म्स एक्ट के नामजद अभियुक्त न्यायालय से फरार था. फाइटर को मुंबई के थाणे जिला से गिरफ्तार किया गया है. वह पुलिस से बचने के लिए मजदूरी कर लोगों को गुमराह कर रहा था. उन्होंने बताया कि फाइटर से पूछताछ की जा रही है. कई मामले में वह अपना अपराध कबूल किया है. सहयोगियों का भी बताया है. एसपी ने बताया कि फाइटर हत्या, लूट, अपहरण तथा आर्म्स एक्ट के कुल 8 मामलों में मुख्य अभियुक्त है. फाइटर की गिरफ्तारी के लिए मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशिष कुमार सिंह भदास गांव गये थे. इसी दौरान फाइटर ने थानाध्यक्ष पर भी गोली चला दी. प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी विमलेश चंद्र झा, थानाध्यक्ष आशीष कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें