29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पत्नी का शव कंधे पर लाद पैदल चला 10 किलोमीटर

भुवनेश्वर : ओड़िशा के पिछड़े जिले कालाहांडी में आदिवासी समुदाय के व्यक्ति को अपनी पत्नी के शव को अपने कंधे पर लेकर करीब 10 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा. सरकारी अस्पताल के अधिकारियों ने शव को दाह संस्कार के लिए घर ले जाने के लिए एंबुलेंस देने से इनकार कर दिया था. अत्यंत गरीब दाना […]

भुवनेश्वर : ओड़िशा के पिछड़े जिले कालाहांडी में आदिवासी समुदाय के व्यक्ति को अपनी पत्नी के शव को अपने कंधे पर लेकर करीब 10 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा. सरकारी अस्पताल के अधिकारियों ने शव को दाह संस्कार के लिए घर ले जाने के लिए एंबुलेंस देने से इनकार कर दिया था. अत्यंत गरीब दाना माझी के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह किराये पर कोई गाड़ी ले सकें. गनीमत थी कि कुछ पत्रकारों की नजर पैदल कंधे पर शव लेकर जा रहे दाना पर पड़ी और उन्होंने विधायक व जिला कलेक्टर को फोन कर एंबुलेंस की व्यवस्था करायी. यह घटना बुधवार की है. दाना माझी की पत्नी अमंग टीबी की मरीज थी. उसे इलाज के लिए भवानीपटना स्थित जिला मुख्यालय में भरती कराया था. इलाज के क्रम में मंगलवार की देर रात अमंग की मौत हो गयी. दाना ने अस्पताल से शव को घर तक ले जाने के लिए एंबुलेंस मांगी, जो उसे नहीं मिली. मजबूरन दाना ने पत्नी के शव को चादर में लपेटा और कंधे पर रख कर पैदल ही चल पड़ा. साथ में 12 वर्षीय बेटी भी थी. वह रास्ते भर बिलखती रही. दाना का घर रामपुर ब्लॉक के मेलघारा गांव में है, जो भवानीपटना से करीब 60 किलोमीटर दूर है.

करीब दस किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बुधवार की सुबह 9.30 बजे सदाना में कुछ स्थानीय लोगों (जिनमें पत्रकार भी थे) की नजर पड़ी, तो उन्होंने दाना को रोक कर पूछताछ की. पूरा माजरा जानने के बाद उन्होंने लांजीगढ़ के विधायक और जिला कलेक्टर को फोन किया. तब जाकर एंबुलेंस की व्यवस्था हुई और शेष 50 किलोमीटर तक शव को इसी एंबुलेंस के सहारे गांव तक ले जाया गया. जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो कालाहांडी के जिला कलेक्टर बुरुंडा डी ने दाना को रेड क्रॉस की ओर से दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. कालाहांडी के सीएमओ ब्रजकिशोर ब्रह्मा से पूछे जाने पर उन्होंने उल्टा दाना पर ही दोष मढ़ते हुए कहा, वह बिना बताये शव को लेकर चला गया. लेकिन, जब उनसे पूछा गया कि क्या तब वहां अस्पताल के कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड नहीं थे, उन्होंने कहा कि इसकी जांच करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें