36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सबसे अधिक मतदाता वार्ड 14 में, तो सबसे कम वार्ड चार में

घोषणा. शहर के 25 वार्डों के मतदाताओं की सूची हुई जारी इस बार नप चुनाव में 33 हजार से अधिक मतदाता डालेंगे वोट 28 फरवरी तक मतदाता सूची में करा सकते हैं संशोधन भभुआ सदर : भभुआ शहर में सबसे अधिक मतदाता वार्ड 14 में व सबसे कम मतदाता वार्ड संख्या चार में है. जिला […]

घोषणा. शहर के 25 वार्डों के मतदाताओं की सूची हुई जारी

इस बार नप चुनाव में 33 हजार से अधिक मतदाता डालेंगे वोट
28 फरवरी तक मतदाता सूची में करा सकते हैं संशोधन
भभुआ सदर : भभुआ शहर में सबसे अधिक मतदाता वार्ड 14 में व सबसे कम मतदाता वार्ड संख्या चार में है. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा शनिवार को प्रकाशित की गयी वोटरों की सूची में यह आंकड़ा सामने आया है. मतदाता सूची के अनुसार नगर पर्षद क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या बढ़ कर 33318 हो गयी है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 17756 व महिला मतदाताओं की संख्या 15562 है. इसमें से सबसे अधिक 1802 मतदाता वार्ड संख्या 14 में, तो सबसे कम 659 मतदाता वार्ड संख्या चार में हैं.
वैसे यह फाइनल मतदाता सूची नहीं है.
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो जियाउल्ला ने कहा कि जिन मतदाताओं को किसी तरह की शिकायत हो या संशोधन करना हो वे 28 फरवरी तक प्रमाण के साथ दावा आपत्ति कर सकते हैं. वहीं, जिला निर्वाचन द्वारा आये दावा-आपत्ति का निष्पादन 22 फरवरी से तीन मार्च तक किया जायेगा. इन सारी प्रक्रियाओं को पूरी कर लेने के बाद 17 मार्च से 20 मार्च तक अंतिम सूची जारी की जायेगी.
चुनाव की सरगर्मी तेज
इधर, मतदाता सूची जारी होने के बाद नगर पर्षद भभुआ के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष समाप्त करने के लिए एक तरफ जिले के अधिकारी तैयारी में लगे हुए हैं, तो मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हटाने में नगर पर्षद चुनाव की तैयारी में जुटे संभावित उम्मीदवार भी एड़ी चोटी का जोर लगाने लगे हैं.
पुरुष वोटरों की संख्या 17756 व महिलाओं की संख्या 15562
किस वार्ड में कितने मतदाता
वार्ड पुरुष महिला कुल मतदाता
01 686 586 1272
02 887 791 1678
03 735 648 1383
04 363 296 659
05 478 398 876
06 444 356 800
07 611 508 1119
08 467 386 859
09 982 860 1842
10 875 774 1649
11 955 833 1788
12 537 453 990
13 844 766 1610
14 923 879 1802
15 690 611 1301
16 859 734 1593
1 580 461 1041
18 843 672 1515
19 734 652 1386
20 648 625 1273
21 538 494 1032
22 888 787 1675
23 752 664 1416
24 547 490 1037
25 890 838 1728

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें