32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अखिलेश के लिए मांगते थे रंगदारी, देता था हथियार

जमशेदपुर: गोलमुरी पुलिस ने सजायाफ्ता अखिलेश सिंह के नाम पर शहर के स्क्रैप व्यापारी व ट्रांसपोर्टरों से रंगदारी वसूलने के आरोप में गिरफ्तार बज्रमोहन खां उर्फ नूनू झा (रोड नंबर 8 सिदगोड़ा), संतोष कुमार सिंह (भालूबासा चौक) तथा प्रभात कुमार शर्मा (डिमना रोड) को जेल भेज दिया है. पुलिस ने दोनों के पास से दो […]

जमशेदपुर: गोलमुरी पुलिस ने सजायाफ्ता अखिलेश सिंह के नाम पर शहर के स्क्रैप व्यापारी व ट्रांसपोर्टरों से रंगदारी वसूलने के आरोप में गिरफ्तार बज्रमोहन खां उर्फ नूनू झा (रोड नंबर 8 सिदगोड़ा), संतोष कुमार सिंह (भालूबासा चौक) तथा प्रभात कुमार शर्मा (डिमना रोड) को जेल भेज दिया है. पुलिस ने दोनों के पास से दो देसी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किये थे. इस संबंध में गोलमुरी थाना प्रभारी श्रीनिवास के बयान पर जेल भेजे गये तीनों के अलावा अखिलेश सिंह, जसबीर सिंह तथा बलबीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जसबीर व बलबीर सिंह की तलाश में है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलमुरी नेपाली टाउन के समीप बलबीर सिंह के घर पर अखिलेश सिंह के सहयोगी छुपे हुए हैं.
पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी कर तीनों को पकड़ा, जबकि बलबीर व जसबीर फरार होने में कामयाब रहा. पूछताछ में तीनों ने बताया है कि हथियार अखिलेश सिंह ने मुहैया कराये थे और तीनों उसके आदेश पर व्यापारियों से रंगदारी मांगते थे. शहर में स्क्रैप लिफ्टिंग करने वालों से 200 रुपये प्रतिटन और ट्रांसपोर्टरों से 100 रुपये प्रतिटन रंगदारी वसूलते थे. इसके अलावा टाटा स्टील व टाटा मोटर्स के खाली र्क्वाटरों पर अवैध कब्जा कर लोगों को किराये पर रखवा कर मोटी रकम वसूलते थे.

साथ ही वे अन्य बड़ी कंपनियों की नीलामी और निकलने वाले टेंडर को भी मैनेज करते थे.

10 हजार रुपये वेतन मिलता था. नूनू झा ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि रंगदारी से जो भी रकम वसूला जाता था. उससे हर एक युवक को 10-10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाता था. इतना ही नहीं अखिलेश सिंह के शहर आने के बाद शहर के कुछ युवाओं को भाड़े पर बुलाकर स्कॉर्ट देने का काम भी किया जाता है. स्कॉर्ट के दौरान ही अखिलेश सिंह उसे रुपये देता था. इतना ही नहीं रांची से जमशेदपुर आने के क्रम में भी उसकी गाड़ी का स्कॉर्ट नुनू झा करता था.
लिफ्टर व ट्रांसपोर्टरों से बलबीर व जसबीर करते थे बात. नूनू झा ने पुलिस को बताया है कि लिफ्टरों व ट्रांसपोर्टरों से बलबीर व जसबीर बातचीत करते थे. कार तथा बाइक से रंगदारी मांगने जाते थे. नूनू, संतोष व प्रभात तीनों धमकाने का काम करते थे.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नूनू झा उलीडीह थाने में भाभी द्वारा दर्ज किये गये छेड़खानी के एक मामले में जेल गया था. जेल में अखिलेश सिंह से जान-पहचान हुई.
इन लिफ्टरों व व्यापारियों को दी गयी थी धमकी
आरके कुरला, राजन प्रसाद, श्रवण सिंह, पलू प्रसाद, रमण सिंह, कामेश्वर प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, महेश प्रसाद, सुनील प्रसाद, विशांत कुमार तथा व्यापारियों में कृष्णा चंद्र जायसवाल, अजय अग्रवाल, हरि विलास अग्रवाल, अनूप जायसवाल, विशाल अग्रवाल, छोटे लाल गुप्ता, अजय गुप्ता, जय हिंद गुप्ता, भीम गुप्ता, निरंजन शाह, आशीष गुप्ता, अजय सीरिया, धवल कुमार, लीलू शर्म, विक्की भालोटिया, संजय कुमार, रिंकू सिंह, राधे, विनोद सिंह, विजय गुप्ता, राणा सिंह, सुनील शामिल हैं.
बड़ी कंपनियां से भी मांगी गयी है रंगदारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अखिलेश सिंह के नाम पर कोणार्क कोक, रितु रानी इंटरप्राइजेज, सत्यम इंटर प्राइजेज, रूपनंदन स्टील प्रा लिमिटेड, तिरुपति इंटरप्राइजेज तथा विशाल फेरो एलॉय लिमिटेड सहित कई कंपनियों से रंगदारी मांगे जाने की बात सामने आयी है. जिसकी जांच की जा रही है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें