36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धौनी पर बन रही फिल्म की शूटिंग करने रांची आये हैं अभिनेता अनुपम खेर, बोले झारखंड का राजदूत बन कर प्रचार करूंगा

रांची : फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि वह फिल्मी दुनिया में झारखंड का राजदूत बन कर प्रचार करेंगे, ताकि फिल्मी दुनिया के लोग यहां की खूबसूरत वादियों में आकर शूटिंग करें. अनुपम खेर शनिवार को रांची में थे़ वह यहां टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर बन रही फिल्म महेंद्र […]

रांची : फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि वह फिल्मी दुनिया में झारखंड का राजदूत बन कर प्रचार करेंगे, ताकि फिल्मी दुनिया के लोग यहां की खूबसूरत वादियों में आकर शूटिंग करें. अनुपम खेर शनिवार को रांची में थे़ वह यहां टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर बन रही फिल्म महेंद्र सिंह धौनी अनटोल्ड स्टोरी की शूटिंग करने आये हैं. इस फिल्म में वह धौनी के पिता पान सिंह का किरदार निभा रहे हैं. अनुपम खेर मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलने उनके आवास पर भी गये़ मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उन्हाेंने कहा : मैं हैरान हूं कि झारखंड के मुख्यमंत्री ने मुझे आमंत्रित किया़.
झारखंड बहुत अच्छा राज्य : अनुपम खेर ने कहा : यहां के लोगों से ही मैं जान गया कि झारखंड बहुत अच्छा राज्य है़ मैं शिमला जैसे पहाड़ी इलाके से हूं. यहां आकर अपना घर याद आ गया. मेकन स्थित मकान में शूटिंग करने गया था, तब लगा कि कैसे धौनी का उत्थान हो सका़ यहां का एक छोटा सा लड़का छोटे से घर में रह कर हिंदुस्तान का कैप्टन बन सकता है, तो कुछ भी हो सकता है. इसी तरह झारखंड के सीएम भी टाटा के मजदूर से मुख्यमंत्री तक की सफर तय कर चुके हैं. उन्होंने कहा : पान सिंह को देख कर अपने पिता की याद आ गयी. बहुत सामान्य व्यक्ति हैं. धौनी पर बन रही फिल्म करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी.
झारखंड शूटिंग के लिए बेहतरीन जगह : खेर ने कहा : झारखंड शूटिंग के लिहाज से बेहतरीन जगह है. मुंबई में लोगों के बीच इसका प्रचार-प्रसार करेंगे. झारखंड में अपने दो नाटक का मंचन करेंगे. यहां थियेटर की भी काफी संभावना है. स्थानीय कलाकारों के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन करेंगे. जिसमें उन्हें तकनीक की जानकारी दी जायेगी. झारखंड में भी एनएसडी जैसी एक्टिंग की क्लासेज चलनी चाहिए.
खेर झारखंड की ब्रांडिंग करेंगे : सीएम
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : अनुपम खेर के साथ फिल्म नीति के मुद्दे पर बात हुई. उन्होंने फिल्म की शूटिंग में 30 से 40 फीसदी तक छूट देने की बात कही है, जिसे नीति में समायोजित किया जायेगा. अनुपम खेर ने झारखंड की ब्रांडिंग करने की बात कही है. यह झारखंड के लिए गौरव की बात है कि अनुपम खेर जैसे जाने-माने अभिनेता झारखंड की ब्रांडिंग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें