34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में पहले से अिधक मतदान, नक्सली धमकी बेअसर पड़े 72.52 फीसदी वोट

रांची : दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में शनिवार को कुल 72.52 फीसदी मतदान हुआ़ नक्सल प्रभावित इलाकों में भी लोगों ने खुल कर मतदान में भाग लिया़ इस चरण में लोहरदगा को छोड़ शेष सभी 23 जिलों के 74 प्रखंडों की 1269 ग्राम पंचायतों में वोटिंग थी़ कुल 40,353 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिन […]

रांची : दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में शनिवार को कुल 72.52 फीसदी मतदान हुआ़ नक्सल प्रभावित इलाकों में भी लोगों ने खुल कर मतदान में भाग लिया़ इस चरण में लोहरदगा को छोड़ शेष सभी 23 जिलों के 74 प्रखंडों की 1269 ग्राम पंचायतों में वोटिंग थी़ कुल 40,353 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिन इलाकों में मतदान था, वे पूरी तरह नक्सल प्रभावित थे़ नक्सलियों ने कई इलाकों में वोट बहिष्कार की धमकी भी दी थी़ इसके बाद भी लोगों ने बेखौफ होकर मतदान किया़.
ग्रामीण व पिछड़े इलाकों में भी मतदाता घरों से निकले़ चुनाव आयोग के अनुसार, 2010 में दूसरे चरण में कुल 67.04 प्रतिशत मतदान हुए थे़ इस तरह इस बार दूसरे चरण में 5.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है़ इस बार पहले चरण में 72.08 प्रतिशत मतदान हुआ है़.
मतपत्रों की छपाई में गड़बड़ी की सूचना
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर पूरे राज्य में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. गोड्डा, धनबाद और पलामू में कुछ जगहों पर मतपत्रों की छपाई में गड़बड़ी की शिकायत आयी थी. वहां मतदान भी बाधित हुआ है. आयोग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जिलों के उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारियों से मामले की रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद पुनर्मतदान के संबंध में फैसला लिया जायेगा.
कोडरमा में झड़प
कोडरमा में दो प्रत्याशियों के बीच झड़प की खबर है़ दो जगहों पर झड़प हुई़ मतपत्र भी फाड़े जाने की सूचना है़ गुमला में भी बोगस वोटिंग के आरोप में मारपीट हुई़ मेदिनीनगर में भी झड़प की खबर है़ कोल्हान में भी मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया़ सुबह से ही मतदान केंद्रों में भारी भीड़ रही और यह क्रम लगातार जारी रहा. नक्सली बहिष्कार के मद्देनजर तमाम मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.
कहां क्या हुआ
मेदिनीनगर
– पड़वा स्थित लामी पतरा बूथ संख्या 24-25 पर लोगों ने मतदानकर्मी को रोका. मुखिया प्रत्याशी भवनाथ सिंह पर पीठासीन पदाधिकारी के साथ मिलीभगत कर एक मतपेटी लेकर भागने का आरोप
– पड़वा के छोटकी पाले में एक घंटा विलंब से शुरू हुआ मतदान. सभी प्रत्याशी के एजेंट नहीं पहुंच पाये थे
– छतरपुर की मुनकेरी पंचायत के सोडियाडीह स्थित बूथ संख्या 272 व उरीबार के बूथ संख्या 273 पर कब्जा का प्रयास
लातेहार
-बरवाडीह की केचकी पंचायत स्थित सरईडीह के वार्ड नौ के बूथ पर हंगामा़ बूथ एजेंट का आरोप, पीठासीन पदाधिकारी प्रत्याशी विशेष के लिए काम कर रहे थे़
सिमडेगा
– मेरमडेगा में 25 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान
गुमला
– बसिया प्रखंड के भागीडेरा के बूथ नंबर 88 व 89 में वोगस वोटिंग की शिकायत़ वोटर व पुलिस के बीच हल्की झड़प़ 10 मिनट तक वोटिंग बाधित रहा.
– बसिया प्रखंड के जगजोर गांव के बूथ पर ग्रामीण व मुखिया प्रत्याशी पुष्पा देवी के बीच झड़प़ वोटिंग बाधित रही
-बसिया के कलिगा के बूथ नंबर 111, 112, 113, 114 व 115 पर वोगस वोटिंग की शिकायत, हंगामा
हजारीबाग
-बरही उच्च विद्यालय बूथ नंबर 32 के पीठासीन पदाधिकारी पीटर पॉल खाखा को दौरा पड़ा. रिजर्व पीठासीन पदाधिकारी को बुला कर मतदान कराया गया
– चौपारण प्रखंड के नवसृजित विद्यालय बाराडीह नगवां में दो मुखिया प्रत्याशी व समर्थक आपस में भिड़े
– बरही प्रखंड परिसर के बूथ पर गुट बना कर अव्यवस्था करनेवाले लोगों का महिला वोटरों ने विरोध किया
कोडरमा
– कोडरमा प्रखंड के बूथ संख्या 129 पर मुखिया पद के दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े. मुखिया प्रत्याशी लीलावती देवी की पिटाई
– प्राथमिक विद्यालय बिच्छीपहरी बूथ संख्या 85,86 व प्राथमिक विद्यालय टोला अंबाटांड के बूथ संख्या 87,88 पर भी दो पक्षों के बीच मारपीट
– तिलैया थाना क्षेत्र के करमा के आंगनबाड़ी केंद्र पूर्वी गली बूथ संख्या 35 पर एक प्रत्याशी के समर्थकों ने चुनाव कर्मियों से बैलेट पेपर छीन अपने से मत पेटी में डाला. विवाद बढ़ा तो मत पत्र फाड़े. एक घंटे तक मतदान बाधित
– जयनगर प्रखंड के बूथ संख्या 164 पर एक युवक करीब 50 बैलेट पेपर लेकर भाग गया. पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी के पति इसराइल को हिरासत में लिया
– गोहाल के बूथ नंबर 110 में दो पक्षों में झड़प
– तिलोकरी के बूथ संख्या 175 में मुखिया प्रत्याशी के पति इंद्रदेव यादव के साथ मारपीट
– जयनगर पूर्वी क्षेत्र के मसजिद मोहल्ला में पुलिस व लोगों के बीच देर शाम झड़प
पूरी तरह शांति : गढ़वा, चतरा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम
कहां कितना प्रतिशत मतदान
जिला वोट (%) कहां-कहां वोटिंग
रांची 75.15 ओरमांझी, अनगड़ा,
नामकुम, सिल्ली
खूंटी 63.71 तोरपा, मुरहू
चतरा 74.73 सिमरिया व टंडवा
रामगढ़ 66.50 पतरातू, रामगढ़
हजारीबाग 74.00 चौपारण, बरही, बरकट्ठा
व चलकुशा
कोडरमा 78.16 कोडरमा, चंदवारा
व जयनगर
गढ़वा 71.30 खरौंधी, केतार, धुरकी
भवनाथपुर, नगरउंटारी, सगमा
पलामू 72.00 नवडीहा बाजार, छतरपुर, नावाबाजार, पड़वा, पाटन
जिला वोट (%) कहां-कहां वोटिंग
गुमला 69.10 भरनो, बसिया व कामडारा
लातेहार 71.51 बरवाडीह, मनिका
सिमडेगा 66.50 बोलबा, ठेठईटांगर, जलडेगा व बांसजोर
गिरिडीह 74.25 गांवा, तिसरी, देवरी व बेंगाबाद
देवघर 80.65 सारवां, सोनाराय ठांडी, मधुपुर व करौं
गोड्डा 71 महगामा, बसंत राय, पत्थर गामा
साहेबगंज 74 बरहेट, तालझारी व उधवा
पाकुड़ 82 हिरणपुर व महेशपुर
दुमका 72 दुमका, मसलिया व रानेश्वर
जामताड़ा 74.62 जामताड़ा, नाला कुंडहित
धनबाद 71 बाघमारा व धनबाद
बोकारो 70.08 बेरमो, कसमार, जरीडीह
पश्चिमि सिंहभूम 69.27 टोंटो, हाट गम्हरिया, जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी व मझगांव
सरायकेला-खरसावां 69 गम्हरिया व राजनगर
पूर्वी सिंहभूम 77.9 धालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें