36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

व्यवसायियों ने छिपाये 984 करोड़ के कारोबार

रांची : झारखंड के 600 व्यापारियों ने सिर्फ तीन माह में ही 984.73 करोड़ रुपये का व्यापार छिपाया है. इससे सरकार को टैक्स का भारी नुकसान होने का अनुमान है. काराेबार का सही आंकड़ा छिपा कर टैक्स चोरी करने का यह मामला सेल्फ असेसमेंट रिपोर्ट की मिलान के बाद पकड़ में आया है. वाणिज्य कर […]

रांची : झारखंड के 600 व्यापारियों ने सिर्फ तीन माह में ही 984.73 करोड़ रुपये का व्यापार छिपाया है. इससे सरकार को टैक्स का भारी नुकसान होने का अनुमान है. काराेबार का सही आंकड़ा छिपा कर टैक्स चोरी करने का यह मामला सेल्फ असेसमेंट रिपोर्ट की मिलान के बाद पकड़ में आया है. वाणिज्य कर सचिव निधि खरे के निर्देश पर संबंधित व्यापारियों को नोटिस जारी किया जा रहा है.
ब्योरे का मिलान किया गया : प्रधान महालेखाकार की ऑडिट रिपोर्ट में व्यापारियाें की ओर से बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का उल्लेख किया जाता रहा है. इसके मद्देनजर वाणिज्य कर सचिव ने व्यापारियों की ओर से दाखिल सेल्फ असेसमेंट रिपोर्ट के क्रॉस वेरीफिकेशन की योजना बनायी. विक्रेता और क्रेता द्वारा दिये गये ब्योरे का मिलान किया गया. पाया गया कि विक्रेताआें की सेल्फ असेसमेंट रिपोर्ट में 2180.67 करोड़ रुपये की सामग्री (ल्यूब्रिकेंट, लोहा, कोयला, मोटर्स पार्ट्स, टायर और घरेलू उपकरणों) की बिक्री की बात कही गयी है.
दूसरी तरफ इन सामग्री को खरीदनेवाले व्यापारियों ने अपनी सेल्फ असेसमेंट रिपोर्ट में सिर्फ 1195.94 करोड़ रुपये की खरीद का ही उल्लेख किया है.
कई व्यापारियों की गड़बड़ी पकड़ी गयी : समीक्षा के दौरान पाया गया कि एक कंपनी ने राज्य के बिल्डर रामकृपाल कंस्ट्रक्शन काे 7.98 करोड़ रुपये की सामग्री बेची़ हालांकि रामकृपाल कंस्ट्रक्शन ने सिर्फ 5.99 करोड़ रुपये की खरीद दिखायी. आंकड़ों के मिलान से इस बात की जानकारी मिली है कि टायर ट्यूब बनानेवाली कंपनी ने टायर हाउस को प्रथम तिमाही में 1.03 करोड़ रुपये के सामान बेचने की बात कही. दूसरी तरफ टायर हाउस ने सिर्फ 39 लाख रुपये की सामग्री की खरीद का उल्लेख किया है.

इसी तरह सागर इंटरप्राइजेज ने अपने वास्तविक व्यापार को छिपाते हुए सिर्फ 1.50 करोड़ रुपये की बैटरी खरीदे जाने की बात सेल्फ असेसमेंट रिपोर्ट में स्वीकार की है. रिपाेर्ट में अंतर को देखते हुए विभागीय सचिव ने नोटिस जारी कर खरीद-बिक्री को आंकड़ों में पाये गये अंतर पर संबंधित व्यापारियों का पक्ष जानने का निर्देश दिया है, ताकि इस मामले में उचित कार्रवाई की जा सके.

व्यापार छिपाने के कुछ उदाहरण (करोड़ रुपये में)
विक्रेता ने बताया क्रेता क्रेता ने बताया छिपाया
12.71 मेरी फिलिंग स्टेशन 0.016 99.87%
16.81 मॉडल फ्यूएल्स 4.29 74.43%
06.88 महावीर मार्केटिंग 0.017 99.97%
06.35 मदन लाल गौरी शंकर 1.20 81.07%
68.89 स्टील स्ट्रिप्स ह्वील 50.82 26.22%
03.37 फ्रेंड्स ऑटोमोबाइल 0.025 99.25%
07.98 रामकृपाल कंस्ट्रक्शन 05.99 24.89%
06.96 ओजोन लॉजिस्टिक 03.64 47.72%
03.11 हर्ष इंटरप्राइजेज 00.47 84.71%
22.25 चिनार स्टील 19.93 10.44%
01.03 टायर हाउस 00.39 62.02%
01.03 केसरी ट्रेडिंग 0.50 51.48%
02.00 सागर इंटरप्राइजेज 1.50 24.96
00.58 सरोज ट्रेडकॉम 0.29 49.53%
0.45 स्टार इंटरप्राइजेज 0.03 94.30%
1.68 अग्रवाल कोल 0.48 71.08%
2.87 इलेक्ट्रो क्राफ्ट 2.40 14.20%
0.64 इलेक्ट्रो क्राफ्ट 0.24 62.08%
0.36 जनता बैटरी 0.14 59.09%
0.27 मां सरस्वती टायर 0.083 69.79%
1.32 बीइएमएल लिमिटेड 0.73 44.24%
1.70 लाधु राम एंड संस 0.08 94.82%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें