31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झामुमो से हाजी ने भरा परचा

मधुपुर: मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ नंद किशोर लाल के समक्ष दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया. अंसारी पथलचपटी स्थित एमएलजी उच्च विद्यालय के खेल मैदान से अपने समर्थकों के साथ एक खुले ऑटो में सवार होकर ढोल-नगाड़े के साथ अनुमंडल […]

मधुपुर: मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ नंद किशोर लाल के समक्ष दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया.

अंसारी पथलचपटी स्थित एमएलजी उच्च विद्यालय के खेल मैदान से अपने समर्थकों के साथ एक खुले ऑटो में सवार होकर ढोल-नगाड़े के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. पांच प्रस्तावक व समर्थकों के साथ वे नामांकन दाखिल किया. झामुमो प्रत्याशी मूल रूप में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा के निवासी हैं. उन्होंने हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा प्राप्त किये हैं तथा उनके खिलाफ एक मामला दर्ज है. मधुपुर थाना कांड संख्या 20/99 भादवि की धारा 143, 448, 323, 504, 379 के तहत यह मामला मधुपुर एसडीजेएम के न्यायालय में लंबित है. इनमें आरोप पत्र समर्पित हो चुका है.

करोड़पति हैं हाजी हुसैन

झामुमो प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी के पास वाहन, सोना-चांदी, जेवर, चल-अचल व पुश्तैनी संपत्ति लेकर कुल 3.57 करोड़ की संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास स्वअजिर्त व चल-अचल संपत्ति 50,04,260 रुपये है. इसके अलावा हाजी हुसैन के पास 1,17,50 हजार रुपये मूल्य की जमीन है. इसमें पिपरा मौजा में स्थित 5.5 व 5 एकड़ पुस्तैनी जमीन भी शामिल है. पथलचपटी व पिपरा में भी आवास है. इनके पास तीन वाहन है जिसमें 1990 मॉडल की एक जिप्सी है. इसकी कीमत 1.25 लाख, एक टवेरा की कीमत नौ लाख व एक इनोवा कीमत 11 लाख बतायी गयी है. नगदी के रूप में 6.30 लाख तथा 2.18 लाख रुपये का ऋण दिखाया गया है.

वहीं पत्नी के पास 2.51 लाख नगदी है. इसके अलावा झामुमो प्रत्याशी के पास 1,78,96,866 रुपये की स्वअजिर्त संपत्ति है. जबकि उनकी पत्नी के पास स्वअजिर्त संपत्ति 26,87,416 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें