34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सीएम नाराज, डीजीपी को नोटिस 24 घंटे में जवाब दें

रंगारंग कार्यक्रम व पार्टी पर सीएम नाराज रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 अक्तूबर को आयोजित शहीद सम्मान समारोह में रंगारंग कार्यक्रम और डीजीपी राजीव कुमार के आवास पर हुई पार्टी से नाराज हैं. सरकार ने डीजीपी से शो-कॉज पूछा है. 24 घंटे में लिखित जवाब देने को कहा है. झारखंडी संस्कृति को नजर अंदाज […]

रंगारंग कार्यक्रम व पार्टी पर सीएम नाराज
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 अक्तूबर को आयोजित शहीद सम्मान समारोह में रंगारंग कार्यक्रम और डीजीपी राजीव कुमार के आवास पर हुई पार्टी से नाराज हैं. सरकार ने डीजीपी से शो-कॉज पूछा है. 24 घंटे में लिखित जवाब देने को कहा है.
झारखंडी संस्कृति को नजर अंदाज किया : सरकार की ओर से डीजीपी को लिखे पत्र में कहा गया है कि शहीद सम्मान समारोह को लेकर अखबारों में छपी खबर और डीजीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की पार्टी से संबंधित बातें सामने आने से मुख्यमंत्री नाराज हैं. इस आयोजन में झारखंडी संस्कृति और परंपरा को नजरअंदाज किया गया. पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पूरे मामले पर डीजीपी की प्रतिक्रिया चाहते हैं. इधर, मंगलवार को दिन भर मुख्यमंत्री की नाराजगी की खबर चर्चा में रही. शाम को डीजीपी को हटाये जाने की अफवाह भी उड़ी.
मुख्य सचिव के घर गये डीजीपी
इससे पहले, मुख्यमंत्री की नाराजगी की सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह डीजीपी राजीव कुमार अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के दीनदयाल नगर स्थित आवास पर पहुंचे. उन्होंने मुख्य सचिव से मुख्यमंत्री से बात करने का आग्रह किया. मुख्य सचिव इसके बाद मुख्यमंत्री से मिलने गये. कार्यक्रम में हुई खामियों को लेकर पुलिस अधिकारियों की ओर से माफी भी मांगी. बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को अपनी नाराजगी से अवगत कराया. इस बीच मुख्य सचिव के लौटने तक पुलिस अधिकारी उनके आवास पर ही बैठे रहे. हालांकि पूछे जाने पर किसी अधिकारी ने कुछ नहीं कहा.
मुख्य सचिव ने दी थी गारंटी
कार्यक्रम से पहले ही मुख्यमंत्री ने अपनी नाराजगी जता दी थी. पुलिस अधिकारियों से पूछा था कि आयोजन के लिए किससे इजाजत ली गयी है. इसके बाद मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कार्यक्रम में कोई गड़बड़ी नहीं होने की गारंटी ली थी. कहा था कि समारोह में झारखंड की संस्कृति दिखेगी, महिलाओं के सम्मानका ध्यान रखा जायेगा और फूहड़ता भी नहीं रहेगी.
इस कारण नाराज हैं सीएम
– शहीदों के नाम पर पैसों की वसूली कर मुंबई से आये कलाकारों पर खर्च किये गये. इससे शहीदों के परिजनों को कुछ हासिल नहीं हुआ
– रंगारंग कार्यक्रम में जिन कलाकारों को बुलाया गया, उनमें भाजपा के दो सांसद भी थे
– शहीद सम्मान समारोह और रंगारंग कार्यक्रम की जानकारी मुख्यमंत्री को विलंब से दी गयी
– कार्यक्रम में झारखंड के कलाकारों को ज्यादा मौका नहीं दिया गया
– मुख्य सचिव ने जो गारंटी ली थी, उसका कोई असर कार्यक्रम में नहीं दिखा
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें