27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

साइकिल दुकानदार का पुत्र है गढ़वा का डीएसपी

जामताड़ा : जामताड़ा जिला का करमाटांड़ प्रखंड किसी परिचय का मोहताज नहीं है. पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की कर्मभूमि भी करमाटांड़ है. लेकिन पंडित जी की कर्मभूमि से भी अधिक चर्चा साइबर अपराध से करमाटांड़ की हुई. एक तरफ करमाटांड़ में साइबर अपराध का धब्बा है तो दूसरी तरफ करमाटांड़ में कई गुदड़ी के लाल […]

जामताड़ा : जामताड़ा जिला का करमाटांड़ प्रखंड किसी परिचय का मोहताज नहीं है. पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की कर्मभूमि भी करमाटांड़ है. लेकिन पंडित जी की कर्मभूमि से भी अधिक चर्चा साइबर अपराध से करमाटांड़ की हुई. एक तरफ करमाटांड़ में साइबर अपराध का धब्बा है तो दूसरी तरफ करमाटांड़ में कई गुदड़ी के लाल छिपे हैं.

देश भर में इसकी पहचान साइबर अपराध के रूप में हुई है. देश भर की पुलिस साइबर अपराधी की तलास में करमाटांड़ पहुंच चुकी है. इससे करमाटांड़ की छवि धूमिल हुई है. घर-घर में साबइर अपराधी पकड़े जा रहे हैं. इसी को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी भी जामताड़ा में साइबर थाना की मांग की था, जिसे प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने भी हरी झंडी भी दे दी है. लेकिन करमाटांड़ की दूसरे पहलुओं पर गौर करें तो यहां गुदड़ी के लाल हैं. करमाटांड़ पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की कर्मभूमि है. यहां कई नामी हस्ती को पैदा की है. यहां की भूमि ने एक पुलिस अधिकारी, एक बीडीओ,
वैज्ञानिक, कुछ अन्य सेवा के अधिकारी तथा कुछ लड़कें बाहर रहकर भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहे हैं. करमाटांड़ मुख्य बाजार से संदीप कुमार गुप्ता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हैं . वे वर्तमान में गढ़वा जिला में कार्यरत हैं. संदीप एक साधारण परिवार हैं. उनके पिता आज भी साइकिल की दुकान चलाते हैं. संदीप चौथे जेपीएससी में डीएसपी बने हैं. उन्होंने मैट्रिक की पढ़ाई करमाटांड़ में ही की. इंटर की पढ़ाई देवघर से की. करमाटांड़ के कुरुवा गांव से जहुर आलम बीडीओ बने हैं. वे वर्तमान में देवघर जिला के सोनारायठाड़ी में पदस्थापित है. करमाटांड़ के राहुल कुमार गुप्ता कोलकाता में कस्टम अधिकारी हैं. पवन कुमार गुप्ता रेलवे अधिकारी हैं. गौतम कुमार गुप्ता इसरो के वैज्ञानिक हैं. करमाटांड़ के ही बबलू कुमार गुप्ता नेवी में हैं.
करमाटांड़ के कुरुवा गांव के सगीर आलम में दिल्ली में रहकर आइएएस की तैयारी कर रहे हैं. सगीर को तत्कालीन जामताड़ा डीसी सुरेंद्र कुमार ने प्रशस्ति-पत्र दिया है. सगीर को डिपार्टमेंट ऑफ साईंस एंड टेकनोलॉजी में पुरस्कार चार लाख रुपये तक मिल चुका है. करमाटांड़ के डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता के भाई राज गुप्ता ने बताया कि वे भी जेपीएससी की तैयारी कर
रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें