36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गम्हरिया-आदित्यपुर के बीच मेगा ब्लॉक 22 को

थर्ड लाइन के अोवर ब्रिज के गार्डर लगाने को लेकर होगा काम कई ट्रेनें रद्द, दर्जनों का मार्ग बदला जमशेदपुर : थर्ड लाइन के लिए फ्लाई ओवर का गार्डर लगाने के लिए 22 अप्रैल को 12 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया जायेगा. साथ […]

थर्ड लाइन के अोवर ब्रिज के गार्डर लगाने को लेकर होगा काम

कई ट्रेनें रद्द, दर्जनों का मार्ग बदला
जमशेदपुर : थर्ड लाइन के लिए फ्लाई ओवर का गार्डर लगाने के लिए 22 अप्रैल को 12 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया जायेगा. साथ ही कई ट्रेनों को टर्मिनेट कर चलायी जायेगी. मालगाड़ी और कई ट्रेनों को अलग-अलग सेक्शन में कंट्राेल कर चलायी जायेगी. उक्त जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल के पीआरआे सत्यम प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
ब्लॉक के दौरान
चक्रधरपुर रेल मंडल के अन्य कई कार्यों को भी पूरा किया जायेगा. श्री प्रकाश ने बताया कि 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शाम करीब छह बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान अप-डाउन दोनों मार्ग की ट्रेनें प्रभावित होगी. इससे पूर्व 8 अप्रैल को भी मेगा ब्लॉक लिया गया था. वहीं राजखरसांवा-बड़ाबांबो के बीच भी दोपहर 12.30 बजे से शाम सात बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जायेगा.
ये ट्रेनें होगी री शिड्यूल
दानापुर-टाटा एक्सप्रेस को दानापुर रेलवे स्टेशन से दो घंटे विलंब से सुबह 8 बजे रवाना किया जायेगा.
बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को 1.30 विलंब से बड़बिल स्टेशन से रवाना किया जायेगा.
टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 3.15 घंटे विलंब से खोला जायेगा.
टाटा- एल्लेपी एक्सप्रेस को टाटानगर स्टेशन से 3 घंटे विलंब से रवाना किया जायेगा.
टाटा-बिलासपुर पैसेंजर को एक घंटा विलंब से रवाना किया जायेगा.
चक्रधरपुर-हावड़ा पैसेंजर को दो घंटे विलंब से रवाना किया जायेगा.
ये ट्रेन होगी कंट्रोल: हावड़ा- सीएसटीए गीतांजली एक्सप्रेस को टाटानगर स्टेशन पर आधे घंटे तक कंट्रोल कर रखा जायेगा.
दुर्ग-दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस को चक्रधरपुर स्टेशन पर 1.15 मिनट कंट्रोल किया जायेगा.
रद्द होने वाली ट्रेनें
टाटा- गुवा पैसेंजर , हटिया-टाटा-हटिया पैसेंजर, झाड़ग्राम मेदनीपुर मेमू पैसेंजर, टाटा- खड़गपुर पैसेंजर
टाटा-चाकुलिया-टाटा पैसेंजर , हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस, पुरुलिया-झाड़ग्राम एक्सप्रेस
टर्मिनेट होने वाली ट्रेन :
हावड़ा-टिटलागढ़- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस : अप इस्पात एक्सप्रेस को टाटानगर में टर्मिनेट कर वापस हावड़ा के लिए रवाना कर दिया जायेगा. वहीं डाउन इस्पात एक्सप्रेस को सीकेपी से टर्मिनेट कर टिटलागढ़ के लिए रवाना किया जायेगा.
धनबाद-टाटा- धनबाद एक्सप्रेस : अप स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को कांड्रा स्टेशन से टर्मिनेट कर दिया जायेगा. यह ट्रेन टाटानगर नहीं आयेगी.
आसनसोल- टाटा मेमू
इस ट्रेन को आद्रा रेलवे स्टेशन पर टर्मिनेट किया जायेगा. उसके बाद इस ट्रेन को आद्रा खड़गपुर मेमू बना कर रवाना किया जायेगा.
टाटा- बरकाखाना पैसेंजर : बरकाखाना से आने वाली पैसेंजर ट्रेन को गम्हरिया स्टेशन पर टर्मिनेट कर दिया जायेगा. यह ट्रेन टाटानगर नहीं आयेगी.
बड़बिल-टाटा-बड़बिल पैसेंजर :
इस ट्रेन काे राजखरसांवा स्टेशन पर टर्मिनेट कर दिया जायेगा. यह ट्रेन राजखरसांवा-टाटा के बीच रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें