36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अलग-अलग सेक्शन में 13 जगहों पर लगाया जायेगा लो हाइट सब-वे, 15 अप्रैल से 11 जून तक 7 बार होगा मेगा ब्लॉक

जमशेदपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल में 15 अप्रैल से 11 मई के बीच अलग-अलग सेक्शन में सात बार मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान 13 लो हाइट सब वे (एलएचएस) का निर्माण कर गार्डर लगाया जायेगा, ताकि मानव रहित फाटक को बंद किया जा सके. मेगा ब्लॉक के संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे से लिखित आदेश […]

जमशेदपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल में 15 अप्रैल से 11 मई के बीच अलग-अलग सेक्शन में सात बार मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान 13 लो हाइट सब वे (एलएचएस) का निर्माण कर गार्डर लगाया जायेगा, ताकि मानव रहित फाटक को बंद किया जा सके.
मेगा ब्लॉक के संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे से लिखित आदेश चक्रधरपुर रेल मंडल को मिल चूका है. साथ ही इस संबंध में मंडल के परिचालन विभाग के सभी अधिकारी को सूचना दे दी गयी है. इस दौरान प्रत्येक दिन करीब सात घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इसको लेकर कई ट्रेन को मार्ग परिवर्तित कर दूसरे मार्ग से चलायी जायेगी. वहीं कुछ ट्रेनों को टर्मीनेट भी किया गया है. मालगाड़ियों का परिचालन भी पूरी तरह से बाधित रहेगी.
किस दिन कहां रहेगा मेगा ब्लॉक
15 अप्रैल 2017
राजखरसांवा-बड़ाबांबो व बड़ाबांबो-सीकेपी के बीच दोपहर 12.30 बजे से शाम 7 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान टाटा-एल्लेपी, धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस व चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को रिशिड्यूल कर चलायी जायेगी. दोनों ट्रेन 2.50 मिनट विलंब से टाटानगर से रवाना हाेगी. वहीं चक्रधरपुर-हावड़ा पैसेंजर को 2.20 मिनट विलंब से रवाना की जायेगी. अप इस्पात को टाटानगर से टर्मीनेट कर वापस हावड़ा भेज दिया जायेगा.
29 अप्रैल 2017
टाबु-केंदुपोसी व केंदुपोसी-मालुका के बीच सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस को चाइबासा में टर्मीनेट किया जायेगा.
6 मई 2017
सीनी-महालीमुरुक व महालीमुरुक-राजखरसांवा के बीच दोपहर 12.15 से शाम 6.45 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान टाटानगर-गुवा-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी, धनबाद-एल्लेपी व टाटानगर-एल्लेपी को विलंब से रवाना किया जायेगा. अप इस्पात को टाटानगर में व डाउन को चक्रधरपुर से टर्मीनेट किया जायेगा.
13 मई 2017
सीकेपी-लोटापहाड़ा और लोटापहाड़-सोनुवा के बीच दोपहर 12.45 बजे से शाम 7.15 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान टाटा-एल्लेपी एक्सप्रेस को टाटानगर से विलंब कर रवाना किया जायेगा. अप इस्पात को सीकेपी में व डाउन को राउरकेला से टर्मीनेट कर दिया जायेगा. साउथ बिहार एक्सप्रेस, गीतांजली एक्सप्रेस को सेक्शन में टर्मीनेट किया जायेगा.
21 मई 2017
डाेंगवापोसी-मालुका के बीच सुबह 10.20 बजे से शाम 4.50 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया है. हावड़ा-बड़बिल को चाइबासा में रोका जायेगा.
28 मई 2017
श्रृपा-झींकपानी के बीच सुबह 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान अप-डाउन जनशताब्दी को चाइबासा में टर्मीनेट किया जायेगा.
11 जून 2017
कांड्रा-कुनकी और कुनकी-मानीकुई में सुबह 10.15 बजे से शाम 4.45 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान टाटा-हटिया-टाटा पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें