27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कॉलेजों में 6000 रु मानदेय पर बहाल होंगे गेस्ट फैकल्टी

विवि जल्द ही कॉलेजों को देगा निर्देश, साक्षात्कार के परिणाम पर असमंजस जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अभी तक पीएचडी व नेट पास अभ्यर्थियों का परिणाम जारी नहीं किया जा सका है. परिणाम पर भी अब असमंजस है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट कर […]

विवि जल्द ही कॉलेजों को देगा निर्देश, साक्षात्कार के परिणाम पर असमंजस

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अभी तक पीएचडी व नेट पास अभ्यर्थियों का परिणाम जारी नहीं किया जा सका है. परिणाम पर भी अब असमंजस है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जबतक सरकार से आवंटन नहीं मिल जाता है,
तबतक गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जायेगी. हालांकि कॉलेजों में फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. सभी कॉलेजों को निर्देश जारी किया जायेगा ताकि आवश्यकता के अनुसार विषयवार गेस्ट फैकल्टी (शिक्षक) बहाल कर लें. लेकिन उन्हें मानदेय के रूप में प्रति क्लास 300 रुपये और महीने में अधिकतम 6 हजार रुपये ही भुगतान किया जा सकेगा.
विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही इससे संबंधित अधिसूचना जारी की जायेगी. वहीं तीन नये डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी व मनोहरपुर में भी प्रतिमाह छह हजार रुपये मानदेय पर गेस्ट फैकल्टी बहाल किये जायेंगे. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्यों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.
आधे से भी कम शिक्षक कॉलेजों में
विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में स्वीकृत पदों की तुलना में आधे से भी कम शिक्षक कार्यरत हैं. स्थायी शिक्षक प्रत्येक विषय में मात्र एक या दो हैं. वर्तमान में शिक्षक भी नामांकन के कार्य में जुटे हैं. कई कॉलेजों में कक्षाएं तक आरंभ हो सकी हैं.
कोल्हान विश्वविद्यालय में गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति तभी होगी जब सरकार की ओर फंड जारी होगा. 21 अगस्त को रांची में बैठक है, जहां इस मसले पर स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. सरकार से आवंटन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति संभव नहीं है.
डॉ एसएन सिंह, कुलसचिव, कोल्हान विश्वविद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें