32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रामगढ़: एनएच पर सफारी व सेंट्रो से साढ़े चार किलो अफीम व पौने पांच लाख नकद बरामद, अफीम तस्करी में शहर के दो युवक समेत पांच गिरफ्तार

जमशेदपुर/रामगढ़. रामगढ़ पुलिस ने एनएच 33 पर दो वाहनों से साढ़े चार किलो अफीम बरामद कर अंतराज्यीय तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के पांच लोगों को पकड़ा गया है जिसमें दो आरोपी जमशेदपुर के रहनेवाले हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में नवजोत सिंह (बुद्ध बिहार, टेल्को, जमशेदपुर), जगरनाथ यादव (न्यू काली […]

जमशेदपुर/रामगढ़. रामगढ़ पुलिस ने एनएच 33 पर दो वाहनों से साढ़े चार किलो अफीम बरामद कर अंतराज्यीय तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के पांच लोगों को पकड़ा गया है जिसमें दो आरोपी जमशेदपुर के रहनेवाले हैं.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में नवजोत सिंह (बुद्ध बिहार, टेल्को, जमशेदपुर), जगरनाथ यादव (न्यू काली माटी रोड, साकची गुरुद्वारा, जमशेदपुर), महावीर मुंडा (पोटमगढ़ा, खूंटी), प्रमोद कुमार दांगी उर्फ अनिल (राजपुर, जिला चतरा) तथा रवि कुमार दांगी (राजपुर, जिला चतरा) शामिल हैं. सभी आरोपी दो अलग-अलग कार पर सवार थे. पुलिस ने आरोपियों की सफारी गाड़ी (पीबी29सी-0084) तथा सेंट्रो (जेएच01बीबी-4139) को जब्त कर लिया है.

गाड़ी से पुलिस ने लगभग साढ़े चार किलो अफीम, सात मोबाइल फोन तथा नकद 4.70 लाख रुपये बरामद किये हैं. रामगढ़ एसपी किशोर कौशल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 20 जुलाई को अफीम का एक बड़ा कंनसाइनमेंट काले रंग की सफारी व सिल्वर कलर की सैंट्रो गाड़ी में रांची से हजारीबाग की ओर जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की विशेष टीम एनएच-33 पर लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसमें दो वाहनों से पांच युवकों के साथ माल पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान सभी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे अंतराज्यीय स्तर पर अफीम की तस्करी करते थे. पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ में कई नाम सामने आये हैं. पुलिस के अनुसार इसमें एक बड़ा रैकेट संलिप्त है. एसपी ने टीम में शामिल पदाधिकारी व जवानों को रिवार्ड देने की घोषणा की.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें