36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आधा दर्जन से ज्यादा घायल

प्राथमिकी दर्ज . बच्चों के विवाद में दो गुटों में हुई भिड़ंत गांव में गोतिया के दो पक्षों में हुए हिंसक झड़प में महिला समेत आधे दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गये. मारपीट के बीच लोग एक-दूसरे की बात सुनने को तैयार नहीं थे. सोनो : थाना क्षेत्र के बाबुडीह गांव में गत बुधवार […]

प्राथमिकी दर्ज . बच्चों के विवाद में दो गुटों में हुई भिड़ंत

गांव में गोतिया के दो पक्षों में हुए हिंसक झड़प में महिला समेत आधे दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गये. मारपीट के बीच लोग एक-दूसरे की बात सुनने को तैयार नहीं थे.
सोनो : थाना क्षेत्र के बाबुडीह गांव में गत बुधवार की रात दो पक्षों में हुए हिंसक झड़प में महिला समेत आधे दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गये. बच्चों के बालू पर खेलने को लेकर शुरू हुआ विवाद कुछ ही घंटों में हिंसक हो गया. दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे का जम कर प्रयोग किया गया. दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है. एक पक्ष की पीडिता सुलोचना देवी पति द्वारिका राम ने अपने गोतिया महेंद्र राम, सुरेंद्र राम, उमेश राम, दिनेश राम, महेंद्र की पत्नी पूजवारिया देवी,
सुरेंद्र की पत्नी दया देवी व दिनेश की पत्नी कजरी देवी पर उसके व परिवार सदस्यों के साथ गाली गलौज व मारपीट करने के अलावे घर में घुसकर सामान लेने का आरोप लगाते हुए इनलोगो पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपने आवेदन में लिखी कि महेंद्र राम द्वारा बनाये जा रहे घर के लिए उनके द्वारा सड़क पर बालू गिराया गया था जिसपर बुधवार को दिन में मेरा बच्चा खेलने लगा.इसी बात को लेकर सुरेंद्र राम की पत्नी दया देवी गाली गलौज करने लगी.
रात 10 बजे उपरोक्त सभी आरोपी लाठी डंडा से लैस होकर घर में घुस गया व हमलोगों के साथ मारपीट करने लगा.उसने मारपीट के अलावे आरोपियों पर घर का सामान जबरन ले जाने व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगायी है.मारपीट में सुलोचना के आलवे उसकी पुत्री एवं सुधीर राम व विजय राम घायल हुए है.
दूसरे पक्ष के सुरेंद्र राम ने भी थाना में आवेदन देकर पहले पक्ष के विजय राम, पप्पू राम, सुधीर राम व कपिल राम पर दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर उनलोगों के साथ मारपीट करते हुए घर के सामान को लूट लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है.इस घटना में सुरेंद्र सहित अन्य दो भाई भी जख्मी हुए है.पीड़ित सुरेंद्र ने आरोपियों पर महिलाओं के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है.इधर उपरोक्त घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि दोनों पक्षो से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
बालू पर बच्चों के खेलने के कारण शुरू हुआ विवाद बना हिंसक
थाना क्षेत्र के बाबूडीह गांव की घटना
मारपीट करने के अलावा घर में घुस कर सामान लेने का आरोप, दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें