29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Maruti Suzuki Dzire ने लगातार दूसरे महीने Alto को पीछे छोड़ा

नयी दिल्ली: Maruti Suzuki India (MSI) की कॉम्पैक्ट सेडान Dzire सितंबर में लगातार दूसरे महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मॉडल बनी है. Dzire ने लगातार दूसरे महीने बिक्री के मोर्चे पर Alto को पीछे छोड़ा है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन SIAM के ताजा आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में Maruti Dzire की बिक्री […]

नयी दिल्ली: Maruti Suzuki India (MSI) की कॉम्पैक्ट सेडान Dzire सितंबर में लगातार दूसरे महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मॉडल बनी है. Dzire ने लगातार दूसरे महीने बिक्री के मोर्चे पर Alto को पीछे छोड़ा है.

वाहन विनिर्माताओं के संगठन SIAM के ताजा आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में Maruti Dzire की बिक्री 31,427 इकाइयों की रही, जबकि Alto की बिक्री 23,830 इकाई रही.

अगस्त में Dzire ने पहली बार Alto को पीछे छोड़ा था. उस समय Dzire की बिक्री 26,140 इकाई रही थी, जबकि Alto की 21,521 इकाई रही थी.

करीब एक दशक से Alto देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला कार मॉडल बना हुआ है. माह के दौरान दस सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में छह Maruti के हैं.

इसके अलावा, शेष चार मॉडल Hyundai Motor India और Renault के हैं. दस सबसे अधिक बिकने वाले कार मॉडलों में Maruti की प्रीमियम हैचबैक Baleno सितंबर में 16,238 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही.

पिछले साल समान महीने में कंपनी ने Baleno की 10,623 इकाइयां बेची थीं. कंपनी की काम्पैक्ट कार Wagon R 14,649 इकाइयों के आंकड़े के साथ चौथे स्थान पर रही. सितंबर, 2016 में Wagon R 16,645 इकाइयों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी.

Maruti की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी Hyundai की Grand i10 पांचवें स्थान पर रही. माह के दौरान कंपनी ने इस मॉडल की 14,099 इकाइयां बेचीं, जबकि एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 12,212 इकाई का रहा था.

Maruti की Compact SUV Vitara Brezza 13,268 इकाइयों के साथ छठे स्थान पर रही. सितंबर, 2016 में 9,375 इकाई के आंकड़े के साथ यह नौवें स्थान पर रही थी.

कंपनी का Swift मॉडल 13,193 इकाइयों के साथ सातवें स्थान पर रहा. एक साल पहले समान महीने में 16,746 के आंकड़े के साथ यह तीसरे स्थान पर था.

Hyundai की प्रीमियम इलिट i20 11,574 इकाइयों के साथ आठवें स्थान पर रही, जबकि SUV Creta 9,292 इकाइयों के साथ नौवें स्थान पर रही. Renault की Kwid 9,099 इकाइयों की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें