38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

50 गांव की काटी गयी बिजली

परेशानी. उपभोक्ताओं ने वर्षों से बिजली बिल नहीं चुकाया, हुई कार्रवाई हजारीबाग : बिजली विभाग ने जिले के 50 से अधिक गांवों व टोलों में विद्युत कनेक्शन काट दिया है. इन गांवों के लगभग सभी बिजली उपभोक्ता बीपीएलधारी हैं. ग्रामीणों को राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत कनेक्शन मिला था. विभाग के अनुसार इन गांवों पर […]

परेशानी. उपभोक्ताओं ने वर्षों से बिजली बिल नहीं चुकाया, हुई कार्रवाई
हजारीबाग : बिजली विभाग ने जिले के 50 से अधिक गांवों व टोलों में विद्युत कनेक्शन काट दिया है. इन गांवों के लगभग सभी बिजली उपभोक्ता बीपीएलधारी हैं. ग्रामीणों को राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत कनेक्शन मिला था. विभाग के अनुसार इन गांवों पर करीब 70 से 80 लाख रुपये का बकाया है. विभागीय कार्रवाई से पांच हजार बिजली उपभोक्ता अंधेरे में रह रहे हैं.
क्या है मामला: विभागीय सूत्रों के अनुसार जिन गांवों में बिजली काटी गयी है, वहां के उपभोक्ता पिछले कई सालों से बिल नहीं चुका रहे थे. इन गांवों पर लाखों रुपया बिजली बिल बकाया हो गया है. इस वित्तीय वर्ष में रेवन्यू वसूली को लेकर पदाधिकारियों पर विभाग का काफी दबाव है. विभाग ने अधिक बिजली बकाया वाले गांव को चिह्नित कर बिजली काटने का निर्णय लिया. एक उपभोक्ता पर तीन हजार से 10 हजार रुपये तक का बिजली बिल बकाया है.
पहले मुफ्त में मिला था कनेक्शन: पेटो मुखिया राजकिशोर यादव ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण के समय एक बीपीएल परिवार को ठेकेदार ने चार-चार कनेक्शन मुफ्त में दे दिया.कई सालों तक बिजली बिल नहीं आयी. छह माह पहले बिजली विभाग ने एकमुश्त हजारों रुपये का बिल ग्रामीणों को थमा दिया. उसके बाद नोटिस देने के बाद गांव की लाइन काट दी गयी. मुखिया के अनुसार विभाग कैंप लगाये. उपभोक्ता बिल जमा करेंगे.
इन गांवों की काटी गयी बिजली
केरेडारी प्रखंड के चट्टी पेटो, पुरनी पेटो, बेला पेटो, गोलटवीर, खपिया, चरहेता, जेबरा, जोरदाग, नवाखाप, कवेद, कदिया खाप, लेशुकवरा, बड़कागांव प्रखंड के नयाटांड़, हरिजन टोला, डोकाटांड़, नापोखुर्द, नापोकला, इंदिरा, पसरिया, असना टांड़, देवरिया कला, पुरना पानी, बरियातू, गर्रीखुर्द, पतराखुर्द, पैतरा कला, कुरैज, मोतरा, कदमा टोला, इस्को, विष्णुगढ़ प्रखंड के नागी, विरनबेड़ा, उदल बेड़ा, कोरियाटांड़, करमा टांड़, गुडरो, चानो मुसलिम टोला, फाराचांच, सिमरिया टांड़ और सिमरिया समेत कई गांव शामिल हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
विद्युत सहायक अभियंता सुब्रत बनर्जी ने कहा कि सभी गांवों पर 70 से 80 लाख रुपये बिजली बिल बकाया है. 90 प्रतिशत उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिल माफ किया जाये. इन गांवों को मुफ्त में बिजली नहीं नहीं दी जायेगी. जिन गांवों का बिजली बिल जमा हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें