36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दैनिक अनुश्रवण प्रणाली रिपोर्ट समय पर दें : डीसी

गुमला. विकास भवन गुमला में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा दैनिक अनुश्रवण प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. एक दिनी इस प्रशिक्षण में उपायुक्त श्रवण साय ने सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका को निर्देश दिया कि आप सभी दैनिक अनुश्रवण प्रणाली के सिस्टम को पूरी तरह से समझ लें. प्रशिक्षण के […]

गुमला. विकास भवन गुमला में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा दैनिक अनुश्रवण प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. एक दिनी इस प्रशिक्षण में उपायुक्त श्रवण साय ने सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका को निर्देश दिया कि आप सभी दैनिक अनुश्रवण प्रणाली के सिस्टम को पूरी तरह से समझ लें. प्रशिक्षण के बाद यदि सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका व आंगनबाड़ी सेविका स्तर पर दैनिक अनुश्रवण प्रणाली रिपोर्ट में लापरवाही पायी गयी, तो इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मीनाक्षी भगत ने राज्य स्तर पर प्रशिक्षकों के साथ सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को नेटवर्क की सुविधा नहीं रहने पर ऑफ लाइन डेटा क्लेक्ट करने एवं नेटवर्क एरिया में आकर डाटा सेंड करने, एयरटेल उपभोक्ताओं के लिए तीन नंबर एवं नन एयरटेल उपभोक्ताओं के लिए एक नंबर, आंगनबाड़ी सेविकाओं का मोबाइल नंबर एवं आंगनबाड़ी केंद्र का नंबर रजिट्रेशन, जहां-जहां आंगनबाड़ी सेविकाएं प्रभार में हैं, वे दूसरे मोबाइल नंबर अथवा सेविका का मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन आदि की विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण में यह भी जानकारी दी गयी कि समाज कल्याण विभाग के साइट आइसीडीएस डॉट झारखंड डॉट गौभ डॉट इन में जाकर आंगनबाड़ी सेविकाओं व केंद्र की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. गुमला जिला में 1670 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें से 1592 आंगनबाड़ी केंद्रों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. शेष 78 आंगनबाड़ी केंद्रों व सेविकाओं का नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें