31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

महिलाओं ने भी िकया सत्याग्रह

आंदोलन. पांच हजार से अधिक ग्रामीण समर्थन में गंडक नदी में तीन दिनों से जारी है आंदोलन कालामटिहनिया : यूपी के अहिरौलीदान से विशुनपुर तक पायलट चैनल का निर्माण कराने तथा गंडक नदी पर बांध बनाने का कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर जल सत्याग्रह आंदोलन में दियारा इलाके की काफी संख्या में महिलाएं […]

आंदोलन. पांच हजार से अधिक ग्रामीण समर्थन में

गंडक नदी में तीन दिनों से जारी है आंदोलन
कालामटिहनिया : यूपी के अहिरौलीदान से विशुनपुर तक पायलट चैनल का निर्माण कराने तथा गंडक नदी पर बांध बनाने का कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर जल सत्याग्रह आंदोलन में दियारा इलाके की काफी संख्या में महिलाएं भी उतर गयी हैं. जल सत्याग्रहियों के समर्थन में रविवार को दियारा क्षेत्र की कलावती देवी, मंसूरिया देवी, सीता देवी, ज्ञांति देवी, पूनम देवी, रामावती देवी, सरिता देवी, सरली देवी, रिता देवी समेत 20 से 25 महिलाओं ने गंडक नदी में उतर कर आंदोलन शुरू कर दिया. कुचायकोट प्रखंड के दुर्ग मटिहनिया, खेम मटिहनिया, काला मटिहनिया, भसही, सिपाया,
अहिरटोली समेत कई गांवों के पांच हजार से अधिक ग्रामीण जल सत्याग्रह आंदोलन के समर्थन में पहुंचे हैं. इधर, सत्याग्रहियों की हालत बिगड़ते देख कुचायकोट के डॉ बीके सिंह के नेतृत्व में मेडिकल टीम कैंप कर रही है. रविवार को चार बार सत्याग्रहियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. गंडक दियारा संघर्ष समिति के बैनर तले अनिल मांझी के नेतृत्व में दियारे के ग्रामीणों ने जल सत्याग्रह आंदोलन शुक्रवार से शुरू किया है. आंदोलन के दूसरे दिन सदर एसडीओ मृत्युंजय कुमार आग्रह करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन, सत्याग्रहियों ने उनकी आग्रह को ठुकरा दिया था. आंदोलन में असगर अली, राज वल्लवभ कुशवाहा, लोटन साह, सचिन सनेही, अवधेश, नरेंद्र ओझा, मिथिलेश, रोशन साह, कृष्णा यादव, राजेश देहाती, मुमताज अली, नाजिर अली, दिनेश शर्मा, राजेश छठु, सुमित, अजय कुशवाहा आदि शामिल थे.
सत्याग्रहियों की क्या हैं प्रमुख मांगें
अहिरौलीदान से विशुनपुर तक पायलट चैनल बनाया जाये
गंडक नदी पर सिपाया से तटबंध का निर्माण शुरू किया जाये
कटाव निरोधी कार्य शुरू करके गंडक की धारा मोड़ी जाये
गंडक किनारे एनडीआरएफ व गोताखोर तैनात किया जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें