36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दहेज के खिलाफ हुई बेटी, मर्जी से चुना जीवनसाथी

मुजफ्फरपुर : बेला इलाके की एक लड़की ने परिजनों के दबाव के बावजूद दहेज का विरोध कर आर्थिक रूप से कमजोर युवक के साथ सात फेरे ले लिये. लड़की के माता-पिता 20 लाख रुपये दहेज देकर किसी अमीर लड़के से शादी कराने की तैयारी में थे, जबकि मनोविज्ञान विषय से स्नातक छात्रा इस प्रस्ताव को […]

मुजफ्फरपुर : बेला इलाके की एक लड़की ने परिजनों के दबाव के बावजूद दहेज का विरोध कर आर्थिक रूप से कमजोर युवक के साथ सात फेरे ले लिये. लड़की के माता-पिता 20 लाख रुपये दहेज देकर किसी अमीर लड़के से शादी कराने की तैयारी में थे, जबकि मनोविज्ञान विषय से स्नातक छात्रा इस प्रस्ताव को ठुकरा रही थी. उसके दहेज विरोधी निश्चय को बदलने के लिए परिजनों ने प्रताड़ित भी किया, लेकिन परिजनों के दबाव के आगे झुकने के बजाये उसने कानून का सहारा लिया. सोमवार को जब उसका मैसेज महिला
दहेज के खिलाफ
थाने पहुंचा, तो मामले का खुलासा हुआ.
दो वर्ष पहले नोटरी के समक्ष कर चुकी है शादी
लड़की के परिजन बड़े व्यवसायी हैं. वे अपनी पुत्री की शादी किसी अमीर घराने में करना चाहते थे. दो वर्ष पूर्व परिजनों ने जब लाखों रुपये दहेज देकर उसकी शादी किसी अमीर लड़के से करनी चाही, तो उसने विरोध कर दिया. परिजन नहीं माने, तो अपने एक पूर्व परिचित लड़के के साथ कोर्ट पहुंच कर नोटरी के समक्ष शादी कर ली. दोनों अपने-अपने परिजनों को इस शादी के लिए मना लेने की बात कह कर घर चले गये. बीबीए करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उस लड़के ने आठ वर्षों तक उसके घर में रह कर पढ़ाई की थी.
बिना दहेज लड़के ने अपनाया
करीब 15 दिन पहले लड़के को एसबीआइ में सेल्स असिस्टेंट की नौकरी मिल गयी. इसके बाद लड़की सामाजिक तौर पर उससे शादी कर उसके घर जाने की जिद करने लगी. परिजनों को उसका यह फैसला नागवार गुजारा और उसे नजरबंद कर प्रताड़ित करने लगे. महिला थानेदार ज्योति कुमारी के मोबाइल पर सोमवार को लड़की ने मैसेज देकर उन्हें सभी बातों की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची व उसे मुक्त कराया. वहीं फोन कर लड़के को भी बुलाया गया. वह बगैर दहेज उसे अपनाने को तैयार हो गया.
:: बयान ::
परिजन 20 लाख दहेज देकर अमीर लड़के से कराना चाहते थे शादी
बेला इलाके की है लड़की
परिजनों के प्रस्ताव को ठुकरा परिचित से की शादी
नाराज परिजनों ने लड़की को घर में किया था कैद
निकाह के बाद गयी लड़के के परिजन के घर
युवती ने महिला थाने में किया था मैसेज
शादी के लिए मकान बना लेने की रखी थी शर्त
शादी की बात सुन लड़की के परिजन आग-बबूला हो गये. सामाजिक प्रतिष्ठा की बात कह कर बेटी पर उस लड़के को छोड़ देने का दबाव बनाने लगे. लेकिन जब लड़की अपने फैसले पर अड़ गयी, तो परिजनों ने लड़के को मकान बना लेने के बाद ही बेटी को वहां भेजने की शर्त रखी. दो साल बाद भी जब लड़के का मकान निर्माण पूरा नहीं हो सका, तो लड़की के परिजन कुछ महीने से उसकी शादी की बात किसी दूसरी जगह 20 लाख रुपये
दहेज देकर तय करने लगे.
परिजन शादी पर दहेज के तौर पर लाखों रुपये खर्च करना चाह रहे थे. आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद मैंने अपने पसंद के लड़के से ही शादी की. परिजन की कोई आर्थिक मदद स्वीकार नहीं करूंगी. हम दोनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. खुद की कमाई से अपना आशियाना बनायेंगे.
पीड़ित लड़की
लड़की ने मेरे मोबाइल पर मैसेज किया था. उसे मुक्त करा लिया गया है. परिजन उसकी शादी किसी अमीर घराने में करना चाहते थे, लेकिन वह दहेज देकर शादी करने से इनकार कर रही थी. लड़का-लड़की दोनों बालिग हैं. दोनों ने साथ रहने का फैसला परिजनों के सामने सुनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें