33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

डीईओ और सीएस सहित तीन पदाधिकारियों से जवाब तलब

गोपालगंज : डीएम राहुल कुमार के द्वारा जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों के कार्यों की गहन समीक्षा की गयी. इस दौरान जिला भू-अर्जन, उत्पाद विभाग, जिला स्थापना शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी के कार्यालय में लंबित मामलों को देखते हुए नाराजगी प्रकट की गयी. वहीं बैठक से अनुपस्थित रहनेवाले जिला शिक्षा पदाधिकारी […]

गोपालगंज : डीएम राहुल कुमार के द्वारा जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों के कार्यों की गहन समीक्षा की गयी. इस दौरान जिला भू-अर्जन, उत्पाद विभाग, जिला स्थापना शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी के कार्यालय में लंबित मामलों को देखते हुए नाराजगी प्रकट की गयी. वहीं बैठक से अनुपस्थित रहनेवाले जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, सिविल सर्जन डाॅ एके चौधरी एवं उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन से जवाब तलब किया गया है.

इन तीनों पदाधिकारी बैठक से अनुपस्थित थे ही, लेकिन अपने किसी प्रतिनिधि को भी बैठक में नहीं भेजे थे. इसके कारण इनके विभागों की समीक्षा नहीं हो सकी. इस मामले में जवाब तलब किया गया है. वहीं बाढ़ में 12 पशुओं की हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही मुआवजे के भुगतान की कार्रवाई शीघ्र किये जाने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं आपदा प्रभारी को दिया गया.

जबकि लोक शिकायत की सुनवाई में जो भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं, उन्हें चिह्नित करते हुए कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित गति से कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया. मानवाधिकार, लोकायुक्त, आयुक्त, हाईकोर्ट के मामलों का शीघ्र निष्पादन किये जाने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर डीडीसी दयानंद मिश्र, अपर समाहर्ता डाॅ शिवनारायण सिंह, स्थापना उपसमाहर्ता भूपेंद्र प्रसाद यादव, नजारत उपसमाहर्ता राजीव रंजन सिंहा व ओएसडी देवेंद्र प्रताप शाही आदि मौजूद थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें