36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भोरे से गायब बच्चा पांच घंटे बाद िमला बेहोश

15 दिन पहले गायब बच्चे का नहीं मिला सुराग भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब अपने घर से नित्य क्रिया के लिए निकला एक बच्चा वापस अपने घर नहीं लौटा. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि कुछ ही घंटे बाद उसे बेहोशी […]

15 दिन पहले गायब बच्चे का नहीं मिला सुराग

भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब अपने घर से नित्य क्रिया के लिए निकला एक बच्चा वापस अपने घर नहीं लौटा. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि कुछ ही घंटे बाद उसे बेहोशी की हालत में घर से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर बरामद किया गया. इससे पूर्व उसी परिवार का एक और बच्चा इसी तरह गायब हो गया था. 15 दिन पहले गायब हुए बच्चे का अब तक अता–-पता नहीं चल सका है. बता दें कि लक्ष्मीपुर गांव निवासी ताज मोहम्मद उर्फ मास्टर का 13 वर्षीय पुत्र मो शरीफ छह सितंबर की सुबह अपने घर से थोड़ी ही दूरी पर नित्य क्रिया के लिए गया था,
लेकिन काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी खोजबीन में जुट गये. इस घटना के 15 दिनों से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने में भी दी है. पुलिस इस बात का दावा कर रही है कि उसके गायब होने में किसी पड़ोसी का ही हाथ है. इधर, सोमवार की सुबह ताज मोहम्मद के भाई साकिम मोहम्मद का 12 वर्षीय पुत्र मो सद्दाम भी अपने घर से शौच के लिए निकला,
लेकिन काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा. उसके वापस नहीं लौटने पर परिजन आशंका में घिर गये और पूरे घर में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी भोरे पुलिस को दी गयी. इसी बीच लगभग 11:00 बजे भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर एक पेट्रोल पंप के पास मो सद्दाम को बेहोशी की हालत में देखा गया. उसकी स्थिति खराब होने के कारण उसे एक डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. शीघ्र ही गायब छात्र का पता लगा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें