34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

स्नातक चुनाव में सभी प्रत्याशियों का परचा सही

ऑब्जर्वरव प्रत्याशियों की माैजूदगी में हुई स्क्रूटनी कल शाम तीन बजे तक वापस लिये जा सकेंगे नाम गया : गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये परचे की मंगलवार काे स्क्रूटनी (संवीक्षा) के बाद सभी 27 प्रत्याशियों के परचे सही पाये गये. गाैरतलब है कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से […]

ऑब्जर्वरव प्रत्याशियों की माैजूदगी में हुई स्क्रूटनी

कल शाम तीन बजे तक वापस लिये जा सकेंगे नाम
गया : गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये परचे की मंगलवार काे स्क्रूटनी (संवीक्षा) के बाद सभी 27 प्रत्याशियों के परचे सही पाये गये. गाैरतलब है कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 17 व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव संपन्न कराने आये अॉब्जर्वर प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव संपन्न कराने आये अॉब्जर्वर एचआर श्रीनिवासन, आयुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी लियान कुंगा, आयुक्त के सचिव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नाैशाल आलम व प्रत्याशियों की उपस्थिति में स्क्रूटनी की गयी. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तारीख 23 फरवरी शाम तीन बजे तक निर्धारित है.
इसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय कुमार सिंह, भाजपा से अवधेश नारायण सिंह, राजद से पुनीत कुमार सिंह, जनाधिकार पार्टी (लाेकतांत्रिक) से भवानी सिंह, स्वराज पार्टी (लाेकतांत्रिक) से साेम प्रकाश के अलावा निर्दलीय परचा दाखिल करनेवालाें में अमित सिन्हा, इंजीनियर अवधेश कुमार, गाेपाल प्रसाद, गाेरखनाथ सिंह, नागेश्वर दूबे, मनीष तिवारी, राजकिशाेर पांडेय, रामावतार पांडेय, शारिम अली, संजय कुमार पांडेय, संजय कुमार सिंह व सच्चिदानंद विद्यार्थी हैं. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जिन 10 अभ्यर्थियाें का परचा सही पाया गया है उनमें राजद से दिनेश प्रसाद यादव, रालाेसपा से संजीव श्याम सिंह, लाेजपा से डॉ डीएन सिन्हा, कांग्रेस से हृदय नारायण सिंह के अलावा निर्दलीय परचा दाखिल करनेवालाें में अवध बिहारी सिंह, आेम प्रकाश सिंह, देववंश सिंह, रवींद्र कुमार राय, रामेश्वर सिंह व संताेष कुमार श्रीवास्तव हैं.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें