29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा नगरऊंटारी

श्री बंशीधर महोत्सव. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ महोत्सव संपन्न, सांसद ने कहा नगरऊंटारी : नगरउंटारी अनुमंडल मुख्यालय स्थित गोसाईंबाग मैदान मे आयोजित दो दिवसीय श्री बंशीधर महोत्सव का समापन रंगारंग कार्यक्रम व ढोल तासे बजा कर किया गया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए पलामू संसदीय क्षेत्र के सांसद वीडी राम ने समारोह कि […]

श्री बंशीधर महोत्सव. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ महोत्सव संपन्न, सांसद ने कहा
नगरऊंटारी : नगरउंटारी अनुमंडल मुख्यालय स्थित गोसाईंबाग मैदान मे आयोजित दो दिवसीय श्री बंशीधर महोत्सव का समापन रंगारंग कार्यक्रम व ढोल तासे बजा कर किया गया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए पलामू संसदीय क्षेत्र के सांसद वीडी राम ने समारोह कि सफलता के लिए नगरवासियों ,स्वयंसेवी संगठनों व प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतना बड़ा महोत्सव सबों के सहयोग से ही सफल हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार नगरऊंटारी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने कि दिशा में अग्रसर है. इससे नगरऊंटारी कि ख्याति न सिर्फ राज्य बल्कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगी. उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगले वर्ष श्री वंशीधर महोत्सव के अवसर पर इससे भी बड़ा व भव्य आयोजन होगा.
मौके पर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव, जिले के उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, उपविकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद, पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमर शाह, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार पांडे सहित बड़ी संख्या में जिले के पदाधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.
नगरऊंटारी. नगरऊंटारी अनुमंडल मुख्यालय स्थित गोसाईंबाग मैदान में आयोजित दो दिवसीय श्री बंशीधर महोत्सव का समापन रंगारंग कार्यक्रम व ढोल तासे बजा कर किया गया. समापन समारोह से पूर्व आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में स्थानीय व बाहर से आये कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कला प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. स्थानीय कलाकारों ने श्री कृष्ण और राधा के प्रेम तथा श्री कृष्ण के लीलाओं पर आधारित गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. गढ़वा जिले के कलाकारों ने प्रमोद सोनी के निर्देशन मे एक से बढ़कर एक गीत ,नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को खूब झुमाया व तालियां बटोरी. कार्यक्रम का शुभारंभ यीशु गोस्वामी व साथियों ने श्री कृष्ण वंदना का मधुरम –मधुरम…प्रस्तुत कर किया. इसके बाद कृति कुमारी व साथी ने सत्यम शिवम सुंदरम…गीत प्रस्तुत कर खूब वाह वाही लूटी. पलक तिवारी ने मैं जिस दिन भूला दूं तेरा प्यार…गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. केंद्रीय विद्यालय की छात्रा समृद्धि ने चाल मतवाली…गीत पर रिकार्डिंग नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. यीशू गोस्वामी व साथी ने कैसे कहू सखी मोहे लाज लगे… सामूहिक गीत प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. पार्श्व गायक रोहन देव पाठक ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत राधा कृष्ण कि वंदना नैना धारी ने कैसा जादू किया रे… के साथ किया
.
इसके बाद उन्होंने एक से बढ़ कर एक गीत कि प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. दर्शकों को हंसाया व झुमाया भी. उन्होंने दबंग फिल्म कि सुपरहिट गाना तोरे नैना बड़ी दगाबाज रे, चलत मुसाफिर मोह लियो रे पिंजरे वाली मुनिया, शाहरूख खान कि सुपरहिट फिल्म का रंग दे तू माहे गेरूआ रंग दे, रैलिया बैरन पिया को लिए जाये रे सहित अन्य गीत प्रस्तुत किया. सारेगामापा मे अपनी मखमली आवाज से लोगों को दिल बहला चूंकि रक्तिमा ने सलमान खान कि हिट फिल्म का गीत जग घुमआया तारे जैसा कोई नहीं…ये जिंदगी आ गले लगा ले… गीत गाकर दर्शकों को झुमाया. पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने आशिक भी हूं कातिल भी हूं मैं सबके दिलों में रहता हूं…बहुत खुबसूरत हो…बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है…
सहित अन्य सुपरहिट गीत गाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक चेतन शर्मा जोशी ने अपनी बांसुरी कि सुरीली आवाज से शमां बांध दिया.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें