27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सोन नदी में डोभा खोद किया लाखों का फरजीवाड़ा

मनरेगा आयुक्त के निर्देश पर हुई जांच में पायी गयी गंभीर अनियमितताएं गढ़वा :नदी में जेसीबी से बालू हटवा कर इसे डोभा दिखा दिया और राशि की बंदरबांट कर ली़ यह मामला जिले के कांडी प्रखंड स्थित पतरिया पंचायत स्थित सोन नदी का है़ कुल आठ योजनाओं से 3.74 लाख रुपये की निकासी की गयी […]

मनरेगा आयुक्त के निर्देश पर हुई जांच में पायी गयी गंभीर अनियमितताएं
गढ़वा :नदी में जेसीबी से बालू हटवा कर इसे डोभा दिखा दिया और राशि की बंदरबांट कर ली़ यह मामला जिले के कांडी प्रखंड स्थित पतरिया पंचायत स्थित सोन नदी का है़ कुल आठ योजनाओं से 3.74 लाख रुपये की निकासी की गयी है़ मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के लिए लोकपाल डॉ मुरारी झा को स्थल पर भेजा था़
वहां जांच के दौरान यह पाया गया कि सरस्वती देवी, राकेश कुमार व रामप्रसाद राम द्वारा 46108 रुपये की लागत वाले तीन-डोभा सोन नदी में खोदी गयी है़ इसके लिए जेसीबी से बालू को हटा कर उसे डोभा का शक्ल दे दिया गया है़ इसके अलावा जितेंद्र सिंह द्वारा डोभा निर्माण में पुराने पोखरा को ही डोभा का शक्ल जेसीबी से दिया गया है़
मंगलवार को पतरिया पंचायत की कुल आठ योजनाओं का लोकपाल श्री झा ने निरीक्षण किया़ इसमें सभी योजनाओं में अनियमितता पायी गयी़ बाद में इस मामले को लेकर श्री झा ने मुखिया व अन्य पक्षों से बात भी की़, जहां से उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला है़ उल्लेखनीय है कि कांडी के पतरिया पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी के यहां सीधे इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करायी थी़ शिकायत के आलोक में आयुक्त के निर्देश पर पहुंचे श्री झा ने उक्त पंचायत में जितेंद्र सिंह, रामप्रसाद राम, सरस्वती देवी, राकेश कुमार, रवींद्र राम, प्रमिला देवी, कृष्णा राम एवं शांति देवी के खेत में डोभा निर्माण की जांच की़ जांच के दौरान सभी में जेसीबी से खुदायी किये जाने की पुष्टि हुयी है़
इसके अलावे किसी भी स्थल पर सूचना प‍ट्ट नहीं पाया गया़ मास्टर रोल में भी मजदूरों का फर्जी हस्ताक्षर बना हुआ पाया गया है़ इस संबंध में लोकपाल श्री झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया सभी डोभा निर्माण में अनियमितता की पुष्टि हुई है़
अभिलेखों के जांच के पश्चात यह स्पष्ट हो पायेगा कि कुल कितनी राशि का गबन हुआ है़ उन्होंने बताया कि इसमें मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि की संलिप्तता उजागर हुई है़ सबों पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें