36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वेतन को लेकर डीसी से मिले शिक्षक नेता

गढ़वा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त गढ़वा से उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपा़ ज्ञापन में शिक्षक नेताओं ने संघ की ओर से पूरे जिले के शिक्षकों के वेतन भुगतान प्रारंभ करने की मांग की़ ज्ञापन में उन्होंने कहा कि बच्चों के खाता व आधार नहीं खुलने के कारण पूरे जिले के […]

गढ़वा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त गढ़वा से उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपा़ ज्ञापन में शिक्षक नेताओं ने संघ की ओर से पूरे जिले के शिक्षकों के वेतन भुगतान प्रारंभ करने की मांग की़ ज्ञापन में उन्होंने कहा कि बच्चों के खाता व आधार नहीं खुलने के कारण पूरे जिले के शिक्षकों का वेतन स्थगित कर दिया गया है़ .

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि खाता खोलने में अभिभावकों की अरुचि व बैंकों की मनमानी झेलनी पड़ रही है़ इसके कारण दिए हुए लक्ष्य को पूरा करने में शिक्षकों को परेशानी हो रही है़ शिक्षक नेताओं ने उपायुक्त से वेतन भुगतान पर लगी रोक हटाने की मांग की़ प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उनकी मांगों को उपायुक्त ने गंभीरता से लिया और उन्हें आश्वस्त किया कि इस मसले का समाधान शीघ्र निकाला जायेगा़ उपायुक्त ने यह भी कहा कि खाता खुलने में परेशानी हो रही है, उससे लिखित रूप से अवगत करायें.

इस पर अविलंब कार्रवाई की जायेगी़ प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे, महासचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य आलोक, राज्य प्रतिनिधि कृष्ण कुमार बैठा, कोषाध्यक्ष शैलेश कुमार तिवारी एवं कार्यालय सचिव बंशीधर प्रसाद शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें