26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मध्याह्न भोजन को लेकर अभिभावकों ने हंगामा किया, 55 बच्चों के खाने के लिए बन रहा था एक किलो आलू

भवनाथपुर: उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पनीआही में मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया. मामले की शिकायत पर मुखिया मधुलता देबी मौके पर पहुंची और शिकायत को सही पाया़ मुखिया ने इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पनीआही […]

भवनाथपुर: उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पनीआही में मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया. मामले की शिकायत पर मुखिया मधुलता देबी मौके पर पहुंची और शिकायत को सही पाया़ मुखिया ने इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पनीआही में गुरुवार को 30-40 की संख्या में ग्रामीण पहुंचे जहां मध्याह्न भोजन में मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनता देख भड़क गये. इसकी सूचना मुखिया मधुलता देबी को दी. मौके पर पहुंची मुखिया ने शिकायत को सही पाया.

विद्यालय में कुल 96 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन गुरुवार को 55 बच्चों की उपस्थिति थी .मध्यान भोजन में 55 बच्चों के लिए मात्र एक किलो आलू काटा गया था़ ग्रामीण शिवपूजन पासवान, सतेंद्र भुईयां, जितेंद्र पासवान, वीरेंद्र कुमार, शुशिल कुमार, मुखदेव भुईयां, रीता देबी, शांति देबी सहित ग्रामीणों ने अध्यक्ष, सचिव एवं संयोजिका पर कई आरोप लगाये. ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों को हमेशा चावल, दाल, आलू का चोखा या सब्जी मिलती है ,अंडा तो पिछले कई महीने से नहीं मिला है. शौचालय हमेशा बंद रखा जाता है. इतना ही नहीं बच्चों से खाता खोलने के नाम पर अंकित कुमार,अजित कुमार, प्रतिमा कुमारी सहित कई बच्चों के अभिभावकों से 150-150 रुपये की वसूली प्रधानाध्यापक गिरेंद्र नाथ रावत ने की है. स्कूल की छात्रा आशा कुमारी,प्रतिमा कुमारी, शीतल कुमारी, अंजली कुमारी, निशु कुमारी ने बताया मीनू के अनुसार उन्हें कभी भी भोजन नहीं मिलता है. इधर सचिव गिरेंद्र नाथ रावत ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए आरोप बेबुनियाद बताया़
कार्रवाई के लिये लिखेंगी : मुखिया
मुखिया मधुलता देबी ने बताया कि इसके पहले भी दो बार उन्होंने शिकायत मिलने के बाद जांच की थी, जिसमें मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिलता है, यह पाया गया था़ ग्रामीणों का आरोप सही है शिक्षकों व प्रबंधन समिति के विरुद्ध कार्रवाई के लिये बीइइओ को लिखेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें