32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कार्बन लाया है एसटी 72 वॉयस कॉलिंग टैबलेट

एक साल से भी ज्‍यादा समय के बाद भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी कार्बन ने अपना कोई टैबलेट लॉन्‍च किया है. कार्बन ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक वॉयस कालिंग टैबलेट एसटी-72 पेश किया है. इस टैबलेट केस्पेसिफिकेशनकी बात करें तो इसमें 7 इंच (1024×600 पिक्‍सल ) का टचस्क्रिीन डिसप्ले लगा है. 4 जीबी के […]

एक साल से भी ज्‍यादा समय के बाद भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी कार्बन ने अपना कोई टैबलेट लॉन्‍च किया है. कार्बन ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक वॉयस कालिंग टैबलेट एसटी-72 पेश किया है. इस टैबलेट केस्पेसिफिकेशनकी बात करें तो इसमें 7 इंच (1024×600 पिक्‍सल ) का टचस्क्रिीन डिसप्ले लगा है.

4 जीबी के इंटरनल स्‍टोरेज के साथ इसका रैम 512 एमबी का दिया गया है. इसकी मैमोरी को 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा बढाये जाने की सुविधा दी गयी है. इस टैबलेट की कीमत 6,248 रुपये है.

यह डिवाइस एंड्रायड 4.4.2 किटकैट पर काम करता है. इसमें 2800 एमएएच की बैटरी लगी है. टैबलेट के कनेक्‍टीविटी ऑप्‍सन में 3जी, ब्‍लूटूथ,माइक्रो यूएसबी, जीपीएस और वाईफाई 802ए/बी/जी/एन है.
कार्बन ने इसके साथ टाइटेनियम एस-12 डिलाइट बजट स्‍मार्टफोन भी लांच किया है. इस स्‍मार्टफोन की कीमत 4,469 रुपये है. इस स्‍मार्टफोन में 4.3 इंच की टीएफटी एलसीडी डिस्‍प्‍ले लगी है. 4जीबी के इंटरनल मैमोरी वाले इस स्‍मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर प्रोसेसर लगा है. इसमें 512 एमबी का रैम दिया गया है.
इस स्‍मार्टफोन में 5 मेगापिक्‍सल का रीयर कैमरा लगा है साथ ही फोन के आगे की ओर 0.3 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा है. टाइटेनियम एस12 ड्यूअलसिम डिवाइस है यह ऐड्रायड के 4.4 किटकैट पर काम करता है. इसमें 1600 एमएएच की बैटरी लगी है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें