34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

HTC के दो स्मार्टफोन लॉन्‍च, फीचर देखकर आप कहेंगे अभी खरीद लूं…

मुंबई : मोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचटीसी ने लंबे इंतजार के बाद अपने दो नए स्मार्टफोन गुरुवार को लॉन्च किए जिसे मोबाइल प्रेमी पसंद कर रहे हैं. कंपनी की नई यू सीरिज के इन दोनों स्मार्टफोन ‘एचटीसी यू अल्ट्रा’ और ‘यू प्ले’ को सेंस कंपेनियन फीचर से लैस किया गया है, यह फीचर यूजर […]

मुंबई : मोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचटीसी ने लंबे इंतजार के बाद अपने दो नए स्मार्टफोन गुरुवार को लॉन्च किए जिसे मोबाइल प्रेमी पसंद कर रहे हैं. कंपनी की नई यू सीरिज के इन दोनों स्मार्टफोन ‘एचटीसी यू अल्ट्रा’ और ‘यू प्ले’ को सेंस कंपेनियन फीचर से लैस किया गया है, यह फीचर यूजर के प्रतिदिन फोन इस्तेमाल करने के तरीके पर निगरानी करता है. हालांकि कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया है साथ ही यह बाजार में कैसे ग्राहक को मिलेगा यह भी अभी तक नहीं बताया गया है.

कंपनी ने कहा है कि भारत में इन दोनों स्मार्टफोन को मार्च महीने तक लॉन्च किया जाएगा. ये दोनों मोबाइल सेफायर ब्लू, ब्रिलियेंट ब्लू, कॉस्मेटिक पिंक और आइस व्हाइट रंग में ग्राहाकों को लुभायेंगे. इसके अलावा ये दोनों मॉडल सिंगल सिम व डबल सिम वाले वेरिएंट में भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नूगा पर रन करेंगे. आइए जानते हैं स्मार्टफोन की खसियत…

यू अल्टा

1. एलजी वी-20 की तरह इस स्मार्टफोन में डुअल डिस्प्ले है

2. प्राइमरी स्क्रीन 5.7 इंच सुपर एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन क्वाडएचडी (1440×2560 पिक्सल) है.

3. सेकेंडरी डिस्प्ले 2 इंच का है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1040×160 पिक्सल है.

4. स्मार्टफोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ ग्राहक को मिलेगा.

5. 64 जीबी वाले वेरिएंट में स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 5 और 128 जीबी वाले वेरिएंट में सेफायर ग्लास प्रोटेक्शन से लैस होगा.

6. यू अल्ट्रा में 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर लगा है.

7. स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम है

8. स्मार्टफोन में 12 अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा है जबकि फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रापिक्सल मोड व बीएसआई सेंसर के ग्राहकों को सेल्फी लेने में मदद करेगा.

9. स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन में 2 टीबी तक के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 4जी एलटीई, वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी, और यूएसबी 3.1 कनेक्टिविटी है.

10. स्मार्टफोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.

11. स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है, जो क्विक चार्ज को सपोर्ट करेगी और काफी देर चलेगी.

यू प्ले

1. यह 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में ग्राहकों कों मिलेगा.

2. स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल-एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले है, जो गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन से लैस है.

3. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

4. 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, फ्रंट कैमरे का सेंसर 16 मेगापिक्सल स्मार्टफोन में है.

5. यू प्ले में भी 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना ग्राहकों के लिए संभव होगा.

6. कनेक्टिविटी फ़ीचर की बात करें तो स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ , वाई-फाई, एनएफसी और यूएसबी आदि दिया गया है.

7. स्मार्टफोन में होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है.

8. स्मार्टफोन में 2500 एमएएच की बैटरी लगी है जो उपभोक्ताओं के हिसाब से बेहतर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें