33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Aadhaar Card से ऑनलाइन जोड़ें अपना नया मोबाइल नंबर, यह है आसान तरीका…

सरकार आधार को हर जगह जरूरी करती जा रही है. टैक्स भरने से लेकर नया मोबाइल नंबर तक के लिए आधार डीटेल्स देना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में यह जरूरी है कि आपके आधार कार्ड में दी गयी सूचना अप-टू-डेट हो. मान लीजिए कि आपने आधार कार्ड कुछ साल पहले बनवाया होऔर उससमयआप कोई […]

सरकार आधार को हर जगह जरूरी करती जा रही है. टैक्स भरने से लेकर नया मोबाइल नंबर तक के लिए आधार डीटेल्स देना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में यह जरूरी है कि आपके आधार कार्ड में दी गयी सूचना अप-टू-डेट हो.

मान लीजिए कि आपने आधार कार्ड कुछ साल पहले बनवाया होऔर उससमयआप कोई अन्य मोबाइल नंबर इस्तेमाल करते हों और अब आपने अपना मोबाइल नंबर बदल दिया हो.अगर इसे आप अपने आधार से जोड़ना चाहते हों, तो आप इसे बड़ेआराम से अपडेट कर सकते हैं.

81 लाख आधार कार्ड हुए डी-एक्टिवेट, ऐसे जानें अपना आधार स्टेटस और करें री-एक्टिवेट

इसका तरीका बहुत आसान है, आइए जानें-

  • UIDAI की वेबसाइट resident.uidai.gov.in पर जायें और Aadhaar Update पर क्‍लिक करें.
  • अबएक नया पेज खुलेगा. यहां Request for Aadhaar Update के नीचे Update Aadhaar Details Online पर क्‍लिक करें.
  • आपकी स्क्रीन पर नजर आ रहे पेज में अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज कर वेरिफिकेशन कोड डालें और Send OTP पर क्‍लिक करें.
  • अब आपके आधार में पहले से दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, उसे स्क्रीन पर दर्ज कर Log In पर क्‍लिक करें.
  • आपकी स्क्रीन परएकनया पेज खुलेगा. इसमें अपडेट किये जानेवालेविकल्प आपको नजर आयेंगे. इसमें Mobile Number का विकल्प चुनें.
  • यहां आपको अपना नया मोबाइल नंबर डालनाहै और समिट Update Request पर क्‍लिक करें.
  • अब आपको नंबर वेरिफाई करने की सलाह दी जायेगी. उसे वेरिफाई करें और Proceed पर क्‍लिक करें.
  • बधाई हो! आपका आधार कार्ड आपके मनचाहे नंबर से लिंक हो गया है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें