33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोक अदालत में 70 मामले निष्पादित

तीन को क्लेम के मिले 8.75 लाख रुपये के चेक दुमका : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर दुमका व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाघीश ब्रजेंद्रनाथ पांडेय की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें तीन अस्थायी बेंचों द्वारा कुल 70 मामले निष्पादित किये गये तथा तीन […]

तीन को क्लेम के मिले 8.75 लाख रुपये के चेक

दुमका : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर दुमका व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाघीश ब्रजेंद्रनाथ पांडेय की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें तीन अस्थायी बेंचों द्वारा कुल 70 मामले निष्पादित किये गये तथा तीन वादों में वादकारियों के बीच क्लेम के रूप में 8.75 लाख रुपये के चेक का वितरण किया गया. प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा टाइटल क्लेम वाद संख्या 12/2017 में दो वादकारियों पाबो देवी व पार्वती देवी को तीन-तीन लाख रुपये तथा टाइटल क्लेम वाद संख्या 13/2017 में लीलावती मंडल को 2.50 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया.
एक अन्य मामले में जिला न्यायाधीश द्वितीय द्वारा टाइटल क्लेम वाद संख्या 82/14 में वादकारी झुमरी मरांडी को 25 हजार का चेक प्रदान किया गया. इससे पूर्व प्रधान जिला न्यायाधीश के अलावा कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश वीरेंद्र प्रताप, जिला न्यायाधीश द्वितीय पवन कुमार, जिला न्यायाधीश चतुर्थ एसएन मिश्र, सीजेएम अमरेश कुमार, एसीजेएम संजय कुमार दुबे, न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार मिश्र व निशिथ कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया.
प्रथम बेंच में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश वीरेंद्र प्रताप, मध्यस्थ राजेंद्र प्रसाद व अधिवक्ता किरण तिवारी द्वारा एकमात्र वाद निष्पादित किया गया, जबकि द्वितीय बेंच में जिला न्यायाधीश द्वितीय पवन कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार मिश्रा व अधिवक्ता राकेश कुमार द्वारा 10 मामले तथा तृतीय बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निशिथ कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू व अधिवक्ता शर्मिला सिन्हा द्वारा सुलह-समझौते पर 59 वादों का निष्पादन किया गया. इस तरह कुल 70 मामले निष्पादित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें