23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कैंडल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए थे 26 जवान दुमका : छात्र चेतना संगठन दुमका इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद 26 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय जन पुस्तकालय से […]

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए थे 26 जवान

दुमका : छात्र चेतना संगठन दुमका इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद 26 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया.
संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय जन पुस्तकालय से कैंडल मार्च निकालकर शहर भ्रमण करते हुए टीन बाजार चौक पहुंच कर मां भारती के उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन धारण कर जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संगठक उदय कान्त पांडेय, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य आनंद झा, संताल परगना प्रभारी राजीव मिश्रा, नगर प्रमुख अशरफ कमाल, राहुल मंडल, नगर उपप्रमुख नवीन केशरी, राहुल चौरसिया, यशराज वर्मा, अमित कुमार यादव, चन्दन कुमार, राजा खान, वकील मांझी,
पवन कुमार, रितेश गुप्ता, आर्यन राज, शिवम कुमार, बावन खा, आबू अंसारी, पियूष राज शामिल थे. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठक उदय कान्त पांडेय ने कहा कि प्रजातंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. वर्तमान समय में नक्सलियों का कोई सिद्धांत नहीं रह गया है. वो लेवी वसूलने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है. केंद्र एवं राज्य सरकार को इस तरह के घटना पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें