34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

माओवादी लेटर पैड के साथ एक धराया

नक्सली के नाम से संवेदकों से लेवी मांगने की कर रहा था तैयारी संवेदकों के नाम लिखे पत्र बरामद गुप्त सूचना पर पुलिस ने युवक को पकड़ा नक्सली कनेक्शन खंगालने में पुलिस जुटी दुमका : जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के लेटर पैड पर विभिन्न ठेकेदारों से रंगदारी की मांग किये जाने से संबंधित […]

नक्सली के नाम से संवेदकों से लेवी मांगने की कर रहा था तैयारी

संवेदकों के नाम लिखे पत्र बरामद
गुप्त सूचना पर पुलिस ने युवक को पकड़ा
नक्सली कनेक्शन खंगालने में पुलिस जुटी
दुमका : जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के लेटर पैड पर विभिन्न ठेकेदारों से रंगदारी की मांग किये जाने से संबंधित परचा के साथ शिकारीपाड़ा पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा है. उसका नाम अर्जुन मुर्मू है. नक्सली संगठन से उसका संबंध है या नहीं इसकी पड़ताल की जा रही है. वह शिकारीपाड़ा के धर्मपुर का रहने वाला है. डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि शिकारीपाड़ा के पुलिस अवर निरीक्षक नेस्तोर केरकेट‍्टा एवं एसएसबी के सहायक समादेष्ट धीरज कुमार साहा के संयुक्त
नेतृत्व में सोनाढाब क्षेत्र में पुलिस डोमिनेशन के लिए गये हुए थे. इस दौरान राजबांध के ग्रामीण पथ पर पुलिया के पास से गुप्त सूचना के आधार पर अर्जुन मुर्मू को पकड़ लिया गया. तलाशी ली गयी तो उसके पास से संवेदकों के नाम लिखे पत्र बरामद किये गये, जो लाल स्याही से लिखे हुए थे. यह पत्र भाकपा माओवादी संगठन के संताल परगना जोनल कमेटी के लेटर पैड पर था. उसके पास से एक सादा लेटर पैड भी बरामद हुआ है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए उसकी मोबाइल तथा होंडा साइन मोटरसाइकिल जेएच 10 वी 4908 बरामद किया है.
गांव में ही हार्डकोर सिदो से लिया था लेटर पैड
अर्जुन मुर्मू ने पुलिस को बताया कि उसे भाकपा माओवादी संगठन का यह लेटर पैड गांव के ही नक्सली सिदो मरांडी से उसने लिया था. अर्जुन ने बताया कि वह नवीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है. बताया कि साल भर पहले उसे यह लैटर पेड सिदो से मिला था.
एक से चार व दूसरे से तीन लाख मांगने की थी तैयारी
अर्जुन मुर्मू ने जिन दो संवेदकों के नाम से क्रमश: 23 मार्च और 15 मार्च की तिथि से पत्र लिखा था, उसमें पहले से चार लाख रुपये और दूसरे से तीन लाख रुपये के लेवी की डिमांड की गयी थी. यह पत्र संवेदकों तक पहुंचाने में ही अर्जुन मुर्मू धर दबोचा गया. पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार केशरी ने बताया कि पुलिस पड़ताल कर रही है. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें