36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मंजू, उर्मिला व सुनिता अव्वल

खेलकूद. गणतंत्र दिवस को लेकर 200 प्रतिभागियों ने लगायी पांच किमी की दौड़ दुमका : चतुर्थ एनसीसी गर्ल्स बटालियन की कमांडिंग आॅफिसर कैप्टन कृष्णा दुबे की अगुआई में गणतंत्र दिवस को लेकर पांच किमी के मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. अतिथियों के रूप में डीसी राहुल कुमार सिन्हा, डीइओ धर्मदेव राय, डीएसइ अरुण कुमार, […]

खेलकूद. गणतंत्र दिवस को लेकर 200 प्रतिभागियों ने लगायी पांच किमी की दौड़

दुमका : चतुर्थ एनसीसी गर्ल्स बटालियन की कमांडिंग आॅफिसर कैप्टन कृष्णा दुबे की अगुआई में गणतंत्र दिवस को लेकर पांच किमी के मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. अतिथियों के रूप में डीसी राहुल कुमार सिन्हा, डीइओ धर्मदेव राय, डीएसइ अरुण कुमार, डॉ दिनेश कुमार, डॉ रंजना एवं लीला मोदी ने हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ की शुरुआत करायी. दौड़ में बटालियन की 200 गर्ल्स कैडेटों ने भाग लिया. प्रथम स्थान मंजू हांसदा को, द्वितीय स्थान उर्मिला हांसदा को एवं तृतीय स्थान सुनीता टुडू को प्राप्त किया. मुख्य अतिथि डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने इन्हें सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि
ताकत बदन में नहीं, दिल और दिमाग में होती है. उन्होंने सभी कैडेट‍्स को प्रेरित करते हुए कहा कि वे मेहनत करें. मेहनत से सफलता आपके कदम अवश्य चुमेगी. इस दौड़ में संताल परगना के प्लस टू नेशनल हाई स्कूल दुमका, गर्ल्स हाई स्कूल दुमका, महिला कॉलेज गोडृडा, केजीबीबी काठीकुंड, एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया, सिदो कान्हू हाई स्कूल दुमका व हाई स्कूल हथियापाथर की छात्रायें शामिल हुई थीं.
गणतंत्र दिवस को लेकर आयोजित मैराथन दौड़ में एनसीसी की महिला कैडेट्स व स्कूली छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें