39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रवानगी को तैयार खड़ी पैसेंजर ट्रेन . ट्रेन से ही मंत्री डॉ लोइस मरांडी पहुंची दुमका

दुमका : भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन पर ही सवार होकर राज्य की समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी हंसडीहा से दुमका पहुंची. उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी इसी ट्रेन से दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे. दुमका रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस ट्रेन का स्वागत किया. मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने […]

दुमका : भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन पर ही सवार होकर राज्य की समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी हंसडीहा से दुमका पहुंची. उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी इसी ट्रेन से दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे. दुमका रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस ट्रेन का स्वागत किया. मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस नयी ट्रेन पर फूल बरसाया. आम जनता ने भी खुशी जाहिर की. इस दौरान जिला अध्यक्ष निवास मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश दत्ता, मुकेश अग्रवाल, महेश गण, मो सरिक, मो मनिर, पवन राणा, सोनत लायक, मनोज सिंह मेलर, रोहित साह आदि मौजूद थे.

बढ़ैत में हॉल्ट निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन
हंसडीहा एवं कुरमाहाट के मध्य बढैत-धावाटांड में हॉल्ट निर्माण को लेकर पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम के नाम का एक ज्ञापन रेल मंडल प्रबंधक मोहित सिन्हा को सौंपा गया़ जिसमें इलाके के ग्रामीणों के साथ विधायक के प्रतिनिधि के रूप में जेवीएम के केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य रामदिवस जायसवाल, प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, सुबोध यादव, नरेश यादव, दीपक यादव, रघुवीर शर्मा, विनोद यादव, राजेश ठाकुर, बरजू राणा, धीरेन्द्र सिंह, पवन मरीक, प्रभु शर्मा, दिनेश कापरी, दुलाल बगौत, प्रकाश मंडल, मनोज साह, प्रमोद राणा, सुमन यादब मौजूद थे़ इनके द्वारा हॉल्ट निर्माण करने के आग्रह के साथ विधायक निधि से हॉल्ट निर्माण में सहयोग की बातें कही गयी है़
आवाज उठाने वाले संप के इकलौत एमपी है दुबे
इस दौरान पूर्व सांसद शहनबाज हुसैन कहा कि इस क्षेत्र में रेल परियोजना से जुड़ा स्व दिग्विजय सिंह का सपना पूरा हुआ़ गोड्डा सांसद निशिकांत संताल परगना से ऐसे सांसद है, जो पूरे संताल परगना के साथ-साथ भागलपुर- बांका की समस्या को देखते है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें