37.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

डिस्पैच बढ़ायें, रैक लोडिंग में तेजी लायें : सीएमडी

धनबाद : कंपनी के पास करीब सात मिलियन टन कोयले का स्टॉक होने के बावजूद डिस्पैच न होना चिंता का विषय है. ऐसे में एरिया प्रबंधन रैक लोडिंग में तेजी लाये, ताकि ज्यादा से ज्यादा कोयला डिस्पैच हो सके. उक्त बातें बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) गोपाल सिंह ने कही. वह सोमवार को सरायढेला स्थित […]

धनबाद : कंपनी के पास करीब सात मिलियन टन कोयले का स्टॉक होने के बावजूद डिस्पैच न होना चिंता का विषय है. ऐसे में एरिया प्रबंधन रैक लोडिंग में तेजी लाये, ताकि ज्यादा से ज्यादा कोयला डिस्पैच हो सके. उक्त बातें बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) गोपाल सिंह ने कही. वह सोमवार को सरायढेला स्थित सीएमडी बंगलों में कोयला भवन व सभी एरिया के जीएम व विभागाध्यक्षों के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे थे. कम करें लोडिंग टाइम : सीएमडी ने एरिया महाप्रबंधकों को लोडिंग टाइम कम करने के निर्देश दिये
कहा कि आठ, दस व 12 घंटे में रैक लोडिंग करने के बजाय तीन से चार घंटे में लोडिंग पूरा करें, ताकि रैक की उपलब्धता अधिक हो. उन्होंने सीसीएल में रैक लोडिंग का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां यह काम दो से तीन घंटे में पूरा कर लिया जा रहा है. ज्ञात हो कि बीसीसीएल रैक लोडिंग में औसतन 10 -12 घंटे का समय लग रहा है. इससे एरिया को पर्याप्त मात्रा में रेलवे से रैक उपलब्ध नहीं हो पाता है.
ब्लैकमेलिंग छोड़ डिस्पैच में तेजी लायें : सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि एरिया प्रबंधन अपनी समस्याओं पर ब्लैकमेलिंग करने के बजाय डिस्पैच में तेजी लायें, ताकि कोयले के बढ़ते स्टॉक को कम किया जा सके. उन्होंने सभी एरिया महाप्रबंधकों से डिस्पैच व उत्पादन की जानकारी ली. साथ ही जहां डिस्पैच में परेशानी आ रही है वहां के जीएम को कई निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें