23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जुमातुल विदा पर सैकड़ों रोजेदारों ने अदा की नमाज

ईद के दिन निर्धारित समय पर मसजिदों में पढ़े जायेंगे नमाज देवघर : मुसलिम धर्मावलंबियों में रमजान माह के जुमातुल विदा का खास महत्व है. इस अवसर पर शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण रोजेदार भी जुमे की नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में कचहरी रोड स्थित बड़ी मसजिद में जुटे […]

ईद के दिन निर्धारित समय पर मसजिदों में पढ़े जायेंगे नमाज

देवघर : मुसलिम धर्मावलंबियों में रमजान माह के जुमातुल विदा का खास महत्व है. इस अवसर पर शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण रोजेदार भी जुमे की नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में कचहरी रोड स्थित बड़ी मसजिद में जुटे थे. मौलाना हाफिजुद्दीन इस्लाम ने मसजिद में रोजदारों को नमाज अदा कराया. उन्होंने रोजेदारों से कहा कि जुमातुल विदा की नमाज पढ़ने से रोजदारों को काफी बरकत मिलती है. रोजदारों ने हिंदुस्तान की तरक्की के साथ-साथ विश्व शांति की दुआ मांगी. नमाज अता करने वालों में सदर फरमूद आलम, सचिव जावेद खान, अतिकुर्र रहमान, हाजी नासिर, कादिर इकबाल, शाह आरिफ इकबाल, जियाउल हसन, दिलावर हुसैन, आतिफ रशीद, अमजद अली, आदिल रशीद, मो आरिफ, मोनल, सोनल समेत अन्य शामिल हैं.
पढ़ी गयी सफीना नमाज : नमाजी अतिकुर्र रहमान ने बताया कि लंबी अवधि के बाद जून पोखर मुहल्ला स्थित मसजिद में सफीना की विशेष नमाज पढ़ी गयी. इस अवसर पर रोजदारों ने रात भर कुरान पढ़ा व नमाज अदा की. साथ ही उन सभी ने अमन व तरक्की की दुआ की.
कहां-कब पढ़ी जायेगी ईद की नमाज : अधिवक्ता जनाब रहमान ने बताया कि ईद की नमाज पढ़े जाने के लिए सभी लोगों में आपसी राय-परामर्श हो गया है. इस बात की जानकारी प्रशासन को भी दे दी गयी है. सुबह 8 बजे पूरनदाहा ईदगाह में मौलाना हाफिज इस्लाम नमाज अता करायेंगे. पुन: 8.30 बजे पूरनदाहा ईदगाह में मौलाना रहमतुल्ला नमाज करायेंगे. वहीं 8.30 बजे बड़ी मसजिद में मौलाना तौहीद तथा 8.30 बजे ही जूनपाखर व गुल्लीपाथर में भी नमाज अता की जायेगी.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें