38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जनसंघ के संस्थापक सदस्य बलराज मधोक का निधन, मोदी ने जताया दुख

नयी दिल्ली : भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष और आरएसएस के दिग्गज नेता बलराज मधोक का आज यहां निधन हो गया. मधोक (96) कुछ समय से बीमार चल रहे थे और एक महीने से एम्स में भर्ती थे जहां आज सुबह नौ बजे उनका निधन हो गया. शाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दो […]

नयी दिल्ली : भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष और आरएसएस के दिग्गज नेता बलराज मधोक का आज यहां निधन हो गया. मधोक (96) कुछ समय से बीमार चल रहे थे और एक महीने से एम्स में भर्ती थे जहां आज सुबह नौ बजे उनका निधन हो गया. शाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

दो बार सांसद रहे मधोक ने 1961 और 1967 में क्रमश: दिल्ली एनसीटी और दक्षिण दिल्ली का दूसरे और चौथे लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया था.जम्मू-कश्मीर के स्कार्दू इलाके में 25 फरवरी 1920 को जन्मे मधोक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के संस्थापक सचिव थे.
वह 1951 में भारतीय जनसंघ के प्रथम समन्वयक बने और उन्हें राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया। वर्ष 1966 में उन्हें भारतीय जनसंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया.वह नयी दिल्ली के पीजीडीएवी कॉलेज में इतिहास विभाग में शिक्षक थे और 1947…48 में उन्होंने ‘‘आर्गेनाइजर’ तथा 1948 में उन्होंने ‘‘वीर अर्जुन’ हिंदी साप्ताहिक का संपादन किया. वह जम्मू-कश्मीर प्रजा परिषद् के संस्थापक सचिव भी थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधोक के निधन पर दुख जताया है और कहा कि उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता मजबूत थी, विचारों में सुस्पष्टता थी और उन्होंने नि:स्वार्थ भाव से खुद को राष्ट्र और समाज को समर्पित कर दिया था.मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘जनसंघ के दिग्गज नेता श्री बलराज मधोक के दुखद निधन पर शोक जताता हूं.उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कई मौके पर बलराज मधोक जी से वार्तालाप करने का अवसर मिला. उनका निधन दुखद है. उनके परिवार के प्रति संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’
मधोक के निकट सहयोगी रहे लालकृष्ण आडवाणी ने भी उन्हें विचारों और सिद्धांतों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध बताया.
अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा, ‘‘बलराज मधोक के निधन पर मैं काफी दुखी हूं. मैं उनकी दोनों बेटियों से संवेदना जताता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’ आडवाणी ने कहा कि मधोक ने 1967 के आम चुनावों में पार्टी का नेतृत्व किया जब पार्टी ने लोकसभा में 35 सीट जीती थी.

उन्होंने कहा, ‘‘वह इसके आदर्शों और सिद्धांतों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध थे. आपातकाल के समय उन्हें 18 महीने के लिए मीसा के तहत गिरफ्तार किया गया था.’ केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्द्धन ने ट्वीट किया, ‘‘बलराज मधोक आज स्वर्ग सिधार गये–भारत ने एक महान बुद्धिजीवी, विचारक और समाज सुधार को खो दिया. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें