29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सड़क उतरे ऑटो चालक

आक्रोश. पुिलस के थप्पड़ पर आक्रोशित हुए टेंपोवाले दो घंटे तक जाम रहा वीआइपी रोड बाघ घर मोड़, बेला मोड़, भंडार चौक पर किया यातायात अवरुद्ध दरभंगा : बाघ घर मोड़ पर एक यातायात पुलिस कर्मी द्वारा ऑटो चालक पर हाथ छोड़ने के विरोध में दर्जनों ऑटो चालक सड़क पर उतर आये. ऑटो चालकों ने […]

आक्रोश. पुिलस के थप्पड़ पर आक्रोशित हुए टेंपोवाले

दो घंटे तक जाम रहा वीआइपी रोड
बाघ घर मोड़, बेला मोड़, भंडार चौक पर किया यातायात अवरुद्ध
दरभंगा : बाघ घर मोड़ पर एक यातायात पुलिस कर्मी द्वारा ऑटो चालक पर हाथ छोड़ने के विरोध में दर्जनों ऑटो चालक सड़क पर उतर आये. ऑटो चालकों ने बाघ घर मोड़, बेला मोड़ तथा भंडार चौक को जाम कर दिया. इस दौरान करीब दो घंटे तक वीआइपी रोड में यातायात व्यवस्था प्रभावित रही. विवि थानाध्यक्ष रमेश द्विवेदी द्वारा दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन मिलने के बाद ऑटो चालक आंदोलन वापस लिया.
दस रुपये को लेकर बिगड़ा मामला : सुबह नौ बजे के करीब यातायात पुलिस कर्मी ने मो इसलाम नामक ऑटो चालक से दस रूपये की मांग की. ऑटो चालक ने अबतक बोहनी नहीं होने की बात कह पैसा नहीं दिया. इससे नाराज यातायात पुलिस कर्मी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. बीच-बचाव करने आये स्टैंड इंचार्ज अशोक साह के साथ भी पुलिस कर्मी ने बदसलूकी की. जानकारी मिलते ही ऑटो चालक संघ के सचिव नवीन खट्टीक मौके पर पहुंचे. ऑटो चालक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तीनों चौक पर बैठ गये. इससे वीआइपी मार्ग समेत अन्य रास्ते पर भी यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गया. आंदोलनकारियों ने जगह-जगह सड़क पर टायर जलाया. इस दौरान आरोपित पुलिस कर्मी से माफी मांगने अन्यथा उसे निलंबित कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग ऑटो चालक कर रहे थे. ऑटो चालकों का कहना था कि पुलिस ऑटो चालकों से दस-दस रुपये की वसूली करती है. पैसा नियमित रूप से दिये जाने के बावजूद ऑटो चालक बदसलूकी के शिकार हो रहे हैं.
दो घंटे बाद पहुंचे विवि थानाध्यक्ष ऑटो चालकों द्वारा सड़क जाम किये जाने के करीब दो घंटे बाद वार्ता के लिए विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रमेश द्विवेदी बाघ घर मोड़ पहुंचे. श्री द्विवेदी ने ऑटो चालकों का मान-मनौव्वल शुरू कर दिया. ऑटो चालक संबंधित पुलिस कर्मी पर कार्रवाई किये जाने के बाद ही आंदोलन समाप्त करने की बात कर रहे थे.
जाम में बिलबिलाते रहे यात्री : वीआइपी रोड पर जाम होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. तीन जगहों पर विशेष रूप से जाम किया गया था. ट्रेन व बस से आने-जाने वाले लोग विशेष रूप से प्रभावित हुए. कादिराबाद बस स्टैंड से गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ.
मुजफ्फरपुर, शुक्रवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें