29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

दरभंगा में कल्याण विभाग में लाखों की हेराफेरी!

दरभंगा : कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति मद के पैसे की हेराफेरी का मामला प्रकाश में आया है. लाभुक छात्रों के मद की राशि दूसरे खाते में भेज कर उसकी निकासी भी कर ली गयी है. कॉलेजों ने पैसा नहीं मिलने की बात कह छात्रों को कॉलेज से निकाल देने की धमकी दी, तो कुछ छात्र […]

दरभंगा : कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति मद के पैसे की हेराफेरी का मामला प्रकाश में आया है. लाभुक छात्रों के मद की राशि दूसरे खाते में भेज कर उसकी निकासी भी कर ली गयी है. कॉलेजों ने पैसा नहीं मिलने की बात कह छात्रों को कॉलेज से निकाल देने की धमकी दी, तो कुछ छात्र कल्याण विभाग पहुंचे. स्वामी देवी दयाल इंस्ट्ीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग

दरभंगा में कल्याण
एंड टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़ में बीटेक के छात्र सुशील कुमार यादव व नौखेज नोमानी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में विभाग द्वारा 22 दिसंबर को 30- 30 हजार का चेक काॅलेज के नाम से भेजा जाना था. विभाग द्वारा पैसा किसी अन्य खाते में भेज दिया गया. खाता का अनुसंधान कराया गया, तो पता चला कि जिस खाते में पैसा भेजा गया, वहां से राशि की निकासी भी कर ली गयी है. छात्रों का कहना था कि जिस बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि भेजी गयी, वह खाता कॉलेज का नहीं है. बताया जाता है कि इस तरह के और भी मामले हो सकते हैं.
प्रबंधक को बुला कर ली मामले की जानकारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए नवनियुक्त कल्याण पदाधिकारी विनोद प्रसाद ने गुरुवार को एचडीएफसी बैंक के स्थानीय प्रबंधक को कार्यालय बुला कर मामले की छानबीन की. बैंक प्रबंधक ने पूरी जानकारी देने के लिए दो दिनों का समय लिया है. कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि दो दिन पूर्व ही योगदान किये हैं. वित्तीय प्रभार अबतक नहीं मिला है. मामले की जांच करायी जा रही है. किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने आने पर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने दावा किया कि प्रथम दृष्टया यह मामला कॉलेज प्रबंधन की गलती का लग रहा है. जिस खाते में राशि भेजी गयी है, वह कॉलेज का ही बैंक खाता है. कॉलेज कई प्रकार का खाता संचालित करता है. राशि निकासी के संबंध में उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक प्रबंधक से जानकारी प्राप्त की जा रही है. दो दिनों के अंदर प्रबंधक ने जवाब देने का आश्वासन दिया है. अगर राशि निकासी के बावजूद छात्रों का काॅलेज फीस मंजूर नहीं किया गया है, तो कॉलेज पर प्राथमिकी दर्ज होगी.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें