31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

डीटीओ कार्यालय पर छापा, पांच कर्मी समेत 13 बिचौलिये गिरफ्तार

दरभंगा : प्रशिक्षु आइएएस व सहायक समाहर्ता विजय कुमार मीणा तथा एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में गुरुवार को डीटीओ कार्यालय में छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम जैसे ही डीटोओ कार्यालय पहुंची, वहां मौजूद कर्मियों व बिचौलियों में हड़कंप मच गयी. बिचौलिये इधर-उधर भागने लगे. मौके से एक दर्जन बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया. पांच […]

दरभंगा : प्रशिक्षु आइएएस व सहायक समाहर्ता विजय कुमार मीणा तथा एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में गुरुवार को डीटीओ कार्यालय में छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम जैसे ही डीटोओ कार्यालय पहुंची, वहां मौजूद कर्मियों व बिचौलियों में हड़कंप मच गयी. बिचौलिये इधर-उधर भागने लगे. मौके से एक दर्जन बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया. पांच कर्मियों को भी हिरासत में लिया गया है. इनके पास से पुलिस ने 4.50 लाख रुपये, रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन और रखे पैसे भी बरामद किये.

बताया जाता है कि टीम जब डीटीओ कार्यालय के लाइसेंस काउंटर पर पहुंची, तो उन्हें वहां कई तरह की गड़बड़ियां मिलीं. खजाने में कुल तीन लाख 39 हजार चार सौ 73 रुपये का चालान कटा हुआ था. इसके एवज में बैंक में मात्र

डीटीओ कार्यालय पर
एक लाख 40 हजार रुपये जमा दिखाये गये थे. जब वहां मौजूद कर्मी से शेष राशि की जानकारी मांगी गयी, तो बताया गया कि वे लोग सिर्फ चालान काटते हैं. पैसा ऑफिस के बड़ा बाबू एवं कर्मी लेते हैं. इसके बाद टीम प्रधान लिपिक एवं कर्मी के पास पहुंच कर जानकारी मांगी. वे लोग कुछ भी बताने से परहेज कर गये. कुछ भी बताने से इनकार करने पर कर्मी के अलमारी को तोड़ा गया. अलमारी से तीन लाख 66 हजार रुपये मिला. फाइलों को खंगाला गया, तो उसमें से 84 हजार रुपये बरामद किया गया. हिरासत में लिए गये डीटीओ कार्यालय के प्रधान सहायक विजयकांत झा, सहायक विनोद कुमार सिंह, विनोद कुमार दास, अजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार दत्ता एवं जनेरेटर मालिक सह जनेरेटर चालक अजीत कुमार से पूछताछ की जा रही है.
तत्काल कार्यालय को सील कर दिया गया है. हिरासत में लिये गये अन्य लोगों में मधुबनी जिले के नौआ बांके निवासी धर्मेंद्र कुमार मंडल, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खराजपुर निवासी शंकर साहनी, हरीपट्टी निवासी शिव शंकर कुमार, गोहरैला निवासी सुनील कुमार लाल, बरहेता रोड निवासी राजेश कुमार सिंह, सैदनगर निवासी मोहम्मद इम्तियाज, बहादुरपुर के शास्त्री नगर निवासी बादल कुमार, उसी थाने के आरएस टैंक निवासी अधिवक्ता प्रेम कुमार राय, गंज रघौली निवासी मुन्ना कुमार मंडल, बाकरगंज निवासी पप्पू कुमार मंडल, मौलागंज निवासी शेखर कुमार सिंह एवं फोटो स्टेट दुकानदार गनौर प्रसाद सिंह भी शामिल हैं.
छापेमारी दल में अपर समाहर्ता मोबिन अंसारी, सदर बीडीओ गंगा प्रसाद सिंह, सदर सीओ राकेश कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष राज किशोर शर्मा सहित दंगा नियंत्रण पुलिसकर्मी शामिल थे. इससे पूर्व तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज ने भी इस कार्यालय पर छापेमारी कर दर्जनों बिचौलियों को पकड़ा था.
4.50 लाख व रजिस्ट्रेशन के आवेदन बरामद
प्रशिक्षु आइएएस विजय कुमार मीणा व एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में की गयी छापेमारी
छापेमारी से डीटीओ कार्यालय कर्मी व बिचौलिये में हड़कंप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें