38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

#HeinousCrime : सर्पदंश के बाद, डायन का आरोप लगा महिला को जिंदा जलाया

रूपौली (पूर्णिया) : सर्पदंश से बच्चे की मौत के बाद हैवानियत पर उतरे पड़ोसियों ने डायन का आरोप लगाते हुए 80 साल की महादलित महिला को केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया. जिले के रूपौली प्रखंड के कांप गांव में आधी रात को हुई. घटना के बाद से गांव में स्थिति तनावपूर्ण है व पुलिस […]

रूपौली (पूर्णिया) : सर्पदंश से बच्चे की मौत के बाद हैवानियत पर उतरे पड़ोसियों ने डायन का आरोप लगाते हुए 80 साल की महादलित महिला को केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया. जिले के रूपौली प्रखंड के कांप गांव में आधी रात को हुई. घटना के बाद से गांव में स्थिति तनावपूर्ण है व पुलिस कैंप कर रही है.मोहनपुर ओपी प्रभारी राजकिशोर मंडल ने बताया कि मृत रामवती देवी स्व नरसिंह राम की पत्नी थी. उसकी बहू कविता देवी के बयान पर छह नामजद एवं एक दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की बहू ने पुलिस को बताया कि उसकी सास रमावती देवी बाहर बरामदे पर सोयी हुई थी. रात में सास की चीख सुन कर वह बाहर आयी, तो देखा पड़ोसी चिकरू महलदार व उसके परिजन उसकी सास को घसीटते हुए बाहर ले जा रहे हैं.
जब उसने रोकना चाहा, तो पड़ोसियों ने उसकी भी पिटाई कर दी. चिकरू ने कहा कि जादू-टोना कर उसके बेटे भीम कुमार को मौत के घाट उतारा है, इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. इसके बाद बीच सड़क पर रामवती को लाकर पटक दिया. वह दर्द से तड़प रही थी और हैवान पड़ोसी उसके शरीर पर केरोसिन छिड़क रहे थे और शैतानों ने देखते ही देखते उसकी सास को आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों की मौजूदगी में तड़प-तड़प कर उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने पर रात में ही मोहनपुर ओपी प्रभारी राजकिशोर मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये.
पुलिस ने जले हुए शव को कब्जे में लिया व मुख्य आरोपित चिकरू महलदार को गिरफ्तार कर लिया. बहू के बयान पर चिकरू महलदार, दिलीप महलदार, केशरी महलदार, नक्षत्र महलदार, छत्तीस महलदार, अर्जुन महलदार के विरुद्ध नामजद एवं एक दर्जन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
रामवती को गोयठा देने के दौरान भीम को सांप ने काटा
सोमवार को शाम चार बजे के करीब रमावती गोयठा मांगने के लिए पड़ोसी चिकरू महलदार के यहां गयी थी. चिकरू का 12 साल का बेटा भीम कुमार उसे गोयठा देने के लिए आया. जब वह गोयठा के ढेर से गोयठा निकाल रहा था, तभी विषैले सांप ने उसे डस लिया. इसके बाद परिजन रमावती पर जादू-टोना से सांप लाकर डसवाने का आरोप लगाने लगे. बीच-बचाव कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि पहले भीम का उपचार कराओ, तब इस आरोप पर विचार होगा.
झाड़-फूंक में गयी भीम की जान
सर्पदंश का शिकार भीम की जान बच सकती थी, मगर अंधविश्वास ने उसकी भी जान ले ली़ उसे अस्पताल ले जाने के बजाय परिजन ओझागुनी के फेर में पड़ गये. परिजनों ने करीब तीन घंटे तक उसकी झाड़-फूंक करवायी. उसके बाद उसे घर वापस ले आये. हालांकि उसकी तबीयत सुधरने के बजाय और बिगड़ गयी. मरणासन्न हालत में उसे रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां करीब नौ बजे रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मौत के बाद गांव में बैठी पंचायत
भीम की मौत के बाद गांव में रात में ही पंचायत बुलायी गयी. भरी पंचायत में मृत बच्चे के परिजन जबरन परिजन रमावती को मारपीट कर लाये और उससे कहा कि भीम को जिंदा करो. उससे जबरन मृत भीम के शरीर पर हाथ फेरने को कहा. भयभीत रमा को जो-जो कहा गया, उसने किया. फिर सुबह में भी पंचायत बुलाने की बात कही गयी. इसके बाद ग्रामीण अपने घर लौट गये. हालांकि देर रात परिजनों ने हमला बोल कर रमावती को जिंदा जलाकर मार डाला
दोपहर में हुआ भीम का दाह संस्कार
मंगलवार को दोपहर में पुलिस के प्रयास से मृत बच्चे भीम का दाह संस्कार कराया गया. वह दो भाई था. भीम छोटा था व चौथी कक्षा में गांव में ही पढ़ता था. मां कारी देवी सहित सभी का रो-रो कर बुरा हाल था, जो भी उसे संभालने जाता खुद उसकी रूलाई छूट जाती. एक तरफ उसका दुलारा उसे हमेशा के लिए छोड़कर चला गया, तो दूसरी तरफ उसका पति जेल चला गया.
पहले भी डायन बता रमावती को किया गया था प्रताड़ित
इस घटना को लेकर जहां समूचे रूपौली क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं, वहीं कांप गांव में सन्नाटे का माहौल है. गांव में पुलिस का पहरा है. ग्रामीण न तो पुलिस से और न ही आपस में कुछ बोल रहे हैं.हर कोई एक-दूसरे से कतरा रहा है. पुलिस यह पड़ताल कर रही है कि भीम की मौत के बाद रात की पंचायत में कौन-कौन लोग शामिल थे. पुलिस यह भी पता कर रही है कि डायन बताने की यह पहली घटना है या फिर इसके पहले भी ऐसी कोई शिकायत सामने आयी है. पुलिस को पता चला है कि रमावती पर पहले भी डायन का आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित किया गया था. फिलहाल, घटना को लेकर पुलिस गंभीर है व बदले हुए माहौल को लेकर चौकस है.
टिप्पणी
घटना को पुलिस पूरी गंभीरता से ले रही है. फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर दी गयी है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
एसएच फाखरी, एसडीपीओ, धमदाहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें