31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बेऊर जेल के आमद वार्ड में गुजरी पप्पू यादव की रात

पटना : पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को आधी रात में बेऊर जेल पहुंचा दिया. जेल पहुंचने पर उन्हें आमद वार्ड में रखा गया. इसके बाद मंगलवार को उनको स्पेशल वार्ड में शिफ्ट किया जाना था.लेकिन, पप्पू यादव ने वहां जाने के बजाय सरस्वती खंड के 3/12 में जाने की इच्छा जतायी. वह इस वार्ड […]

पटना : पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को आधी रात में बेऊर जेल पहुंचा दिया. जेल पहुंचने पर उन्हें आमद वार्ड में रखा गया. इसके बाद मंगलवार को उनको स्पेशल वार्ड में शिफ्ट किया जाना था.लेकिन, पप्पू यादव ने वहां जाने के बजाय सरस्वती खंड के 3/12 में जाने की इच्छा जतायी. वह इस वार्ड में पूर्व में भी रह चुके हैं और इसी वार्ड के बाद उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया था. जेल के अंदर उन्होंने आंदोलन भी किया था और उस समय के तत्कालीन जेल अधीक्षक शिवेंद्र प्रियदर्शी थे. उनकी इच्छा के बाद जेल प्रशासन ने उन्हें उसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया. सूत्रों के अनुसार वे जब रात में बेऊर जेल पहुंचे, तो जेल प्रशासन ने खाने के लिए पूछा. सांसद ने खाने से इनकार कर दिया और सो गये. मंगलवार की सुबह में वहां के बंदियों को यह जानकारी मिली कि पप्पू यादव बेऊर जेल में आ गये हैं.
रात में उन बंदियों को जानकारी नहीं हुई थी, क्योंकि सभी वार्ड बंद कर दिये जाते हैं. इसके बाद सांसद से मिलने के लिए कैदी वहां पहुंचने लगे. हालांकि, उन्होंने सभी को वापस भेज दिया. दूसरी ओर बेऊर जेल के बाहर समर्थक दिन भर जमे रहे. हालांकि, बेऊर जेल के बाहर भी अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी, ताकि कोई हंगामा न कर सके. उन्हें चौकी, टीवी व खाना बनाने के लिए व्यक्ति दिया जायेगा.
सांसद की जमानत याचिका हुई खारिज
विधानसभा मार्च के दौरान हुए हंगामे के बाद देर रात गिरफ्तार किये गये सांसद पप्पू यादव की जमानत याचिका खारिज हो गयी है. मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी जावेद अहमद खां की कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद जमानत आवेदन को रद्द कर दिया गया. गौरतलब है कि सोमवार रात पटना पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को जनवरी में गांधी मैदान थाने में दर्ज हुए एक मामले (49/17) में गिरफ्तार किया था. इस केस में उन पर अपने समर्थकों के साथ प्रतिबंधित क्षेत्र में जबरन प्रवेश करने का आरोप है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें