31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विरोधी खिलाडियों में दहशत पैदा करना चाहते हैं मिशेल जानसन

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन अगले टेस्‍ट मैच में भारतीय टीम पर दहशत पैदा करने की तैयारी में हैं. उनका मानना है कि क्रिकेट मैदान पर विरोधी खिलाडियों में दहशत पैदा करने के लिये ‘मनोवैज्ञानिक जंग’ महत्वपूर्ण है और इसके लिये मुकाबले में गेंद और शब्द दोनों का इस्तेमाल करने से नहीं हटना […]

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन अगले टेस्‍ट मैच में भारतीय टीम पर दहशत पैदा करने की तैयारी में हैं. उनका मानना है कि क्रिकेट मैदान पर विरोधी खिलाडियों में दहशत पैदा करने के लिये ‘मनोवैज्ञानिक जंग’ महत्वपूर्ण है और इसके लिये मुकाबले में गेंद और शब्द दोनों का इस्तेमाल करने से नहीं हटना चाहिए.

भारत को वर्तमान श्रृंखला में बल्ले और गेंद से परेशान करने वाले तेज गेंदबाज जानसन ने एक नई डीवीडी ‘मिशेल जानसन : बाउंसिंग बैक’ में विरोधी टीम में भय पैदा करने के बारे में बात की है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार जानसन ने डीवीडी में कहा है, कई बार जब हम मैदान पर रहते हैं तो बेकार की बातें करते हैं. कई बार हम इस उम्मीद में कुछ ऐसी बातें करने की कोशिश करते हैं कि उससे बल्लेबाज परेशान होगा.

हम कोशिश करते हैं कि वह अपने स्टांस के बारे सोचने लगे या फिर उसे एक और शार्ट पिच गेंद का सामना करना पडेगा. यह सब दिमागी खेल है. उन्होंने कहा, कई बार हो सकता है कि यह टीवी पर थोड़ा भिन्न दिखे. हो सकता है यह ऐसा दिखे कि हम एक दूसरे के खिलाफ कडा रवैया अपना रहे हैं या हो सकता है कि ऐसा लगे कि हमने सीमाएं लांघी हैं लेकिन हम हमेशा सीमाओं में रहने की कोशिश करते हैं.
जानसन की ब्रिस्बेन में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीयों के साथ मैदान में कहासुनी हो गयी थी. भारतीय खिलाडियों ने भी बदले में उन पर छींटाकशी करने में कसर नहीं छोडी. इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 88 रन बनाये और चार विकेट लिये जिससे ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतकर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनाने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें