36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राजस्थान रायल्स ने आईपीएल में कायम रखी बादशाहत, चेन्नई सुपर किंग्स पर दर्ज की बड़ी जीत

अहमदाबाद: चोट से उबरकर टीम में लौटे कप्तान शेन वाटसन और अजिंक्य रहाणो के आक्रामक अर्धशतकों के दम पर राजस्थान रायल्स ने दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराकर आईपीएल के मौजूदा सत्र में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. आईपीएल में वर्चस्व के इस मुकाबले में जीत के लिये 157 […]

अहमदाबाद: चोट से उबरकर टीम में लौटे कप्तान शेन वाटसन और अजिंक्य रहाणो के आक्रामक अर्धशतकों के दम पर राजस्थान रायल्स ने दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराकर आईपीएल के मौजूदा सत्र में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. आईपीएल में वर्चस्व के इस मुकाबले में जीत के लिये 157 रन का लक्ष्य रायल्स ने 18 . 2 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. वाटसन ने 47 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रन बनाये और रहाणो 55 गेंद में 76 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के जडे.

पिछले चार मैचों में टीम से बाहर रहे आस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता हरफनमौला वाटसन ने इसी मैच के जरिये दमदार वापसी की है. इससे पहले ड्वेन ब्रावो के नाबाद 62 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट पर 156 रन बनाये थे.

वाटसन और रहाणो ने पहले विकेट के लिये 16 . 1 ओवर में 144 रन जोडे. वाटसन को बोल्ड करके रविंद्र जडेजा ने इस साङोदारी को तोडा. पिछले चार मैचों में वाटसन की जगह कप्तानी संभालने वाले स्टीवन स्मिथ 19वें ओवर की पहली गेंद पर ड्वेन ब्रावो को रिटर्न कैच दे बैठे जब टीम को जीत के लिये सिर्फ एक रन की जरुरत थी.

चेन्नई का कोई भी गेंदबाज वाटसन और रहाणे के सामने अपनी छाप नहीं छोड सका. वाटसन खास तौर पर काफी आक्रामक फार्म में थे और उन्होंने जडेजा को सीधे और फिर लांग आफ पर दो जबकि आर अश्विन और ब्रावो को एक एक गगनभेदी छक्का जडा. इस जीत के साथ रायल्स के पांच मैचों में 10 अंक हो गए और वह अंकतालिका में शीर्ष पर बरकरार है. आईपीएल के पहले सत्र की विजेता टीम ने इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस को हराया था. वहीं चेन्नई की इस सत्र में यह पहली हार है जो चार मैचों में छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर है.

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवाये लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 31) और ब्रावो ने पांचवें विकेट की नाबाद साङोदारी में 91 रन जोडकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. ब्रावो ने 36 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया जबकि धोनी ने 37 गेंद में चार चौकों की मदद से 31 रन बनाये. इस सत्र में अपना पहला अर्धशतक ब्रावो ने सिर्फ 29 गेंद में पूरा किया. इससे पहले ड्वेन स्मिथ ने 29 गेंद में 40 रन बनाये थे. दो बार के चैम्पियन चेन्नई ने एक समय तीन विकेट सिर्फ 39 रन पर गंवा दिये थे.

खेल आईपीएल लीड रायल्स तीन अंतिम ब्रेंडन मैकुलम ( 12 ) को अनुभवी लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे ने पवेलियन भेजा जिनका कैच मिडआन पर जेम्स फाकनेर ने लपका. सुरेश रैना चार रन बनाकर छठे ओवर में क्रिस मौरिस का शिकार हुए.युवा स्पिनर अंकित शर्मा ने फाफ डु प्लेसिस को आउट करके चेन्नई का स्कोर तीन विकेट पर 39 रन कर दिया.

स्मिथ के आने के बाद ऐसा लगने लगा था कि वह टीम को संकट से निकालेंगे लेकिन रायल्स के मध्यम गति के गेंदबाज जेम्स फाकनेर ने उन्हें नौवें ओवर में आउट करके ऐसा नहीं होने दिया. स्मिथ ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये.

फाकनेर और बाकी गेंदबाजों ने अनुशासित लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी की. दक्षिण अफ्रीका के मध्यम तेज गेंदबाज मौरिस ने आखिरी ओवर में सिर्फ सात रन दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें